newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MS Dhoni: धोनी का मजाक उड़ाना पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को पड़ा महंगा, अमित मिश्रा ने सच से कराया सामना तो हो गई बोलती बंद

MS Dhoni: अपने देश की इस तरह आलोचना देख पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हारुन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर निशाना साधा फिर क्या जैसे ही पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हारुन के इस ट्वीट पर भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा की नजर पड़ी तो उन्होंने करारा जवाब दिया।

नई दिल्ली। इन दिनों इंग्लैंड की क्रिकेट टीम, पाकिस्तान (PAK vs ENG Test) दौरे पर है। यहां जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और इंग्लैंड  के बीच जारी इस सीरीज के पहले मुकाबले में अभी तक दोनों ही टीमें 7 शतक जड़ चुकी है। इस मुकाबले में जिस तरह से दोनों टीमें सपाट पिच पर शतक जड़ रहे हैं उसे लेकर रावलपिंडी की पिच को लेकर भी काफी बातें हो रही हैं। कई भारतीय फैंस तो रावलपिंडी की पिच का मजाक बना रहे थे। हालांकि अपने देश की इस तरह आलोचना देख पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हारुन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय फैन्स ऐसा कह रहे हैं कि पाक बल्लेबाज केवल सपाट पिचों पर बैटिंग कर सकते हैं लेकिन देखा जाए तो एशिया से बाहर पाकिस्तानी खिलाड़ी यासिर शाह ने धोनी से ज्यादा शतक की झड़ी लगाई है।

फिर क्या जैसे ही पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हारुन के इस ट्वीट पर भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा की नजर पड़ी तो उन्होंने करारा जवाब दिया। अमित मिश्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान को तीन कप्तान और 24 साल लग गए टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में। जबकि भारत के पूर्व कप्तान ने इसे 7 सालों में ही अकेले ही अपने नाम कर लिया।

अब भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने जिस तरह से पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हारुन को मुंहतोड़ जवाब दिया वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग ट्विटर पर अमित मिश्रा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। चलिए नीचे दिखाते हैं आपको ट्विटर पर आए कुछ रिएक्शन…

 

पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा

प्रमोद नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या बात मिश्रा जी..छा गए गुरु’।

Kya baat mishra ji..chha gaye guru ?

— Pramod Yadav (@pramodyadav21) December 3, 2022

नरेश नाम के यूजर ने लिखा, ‘क्या बात है सर’।

माही मूसरत नाम के यूजर ने लिखा, ‘सैनिक का खून ही एक जनरल को महान बनाता है। धोनी को अच्छे खिलाड़ी मिले’।

एक यूजर ने लिखा, ‘बाप बाप होता है’।

बात मैच की करें तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी इस मुकाबले के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और पहली पारी में 657 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने शतक जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 579 रन जोड़े और उनकी तरफ से भी तीन शतक लगाए गए। अब तक चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 80 रन बना दिए हैं। अब भी जीत के लिए पाकिस्तानी टीम को आखिरी दिन (5 दिसंबर) को 263 रनों की जरूरत होगी।