newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PCB Chief Zaka Ashraf: ‘पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में मिला अभूतपूर्व सम्मान’… आलोचना के बाद बदले PCB चीफ जका अशरफ के सुर

Zaka Ashraf on World Cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं किया कि उन्हें यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं था कि भारत में उनका इस तरह से भव्य स्वागत किया जाएगा, जिस पर आम पाकिस्तानी बाशिंदों ने भी खुशी जाहिर की।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख जका अशरफ की आलोचना के बाद अब सुर बदल गए हैं। कल तक भारत को दुश्मन देश बताने वाले जका ने भारत में पाकिस्तानी टीम के हुए स्वागत को अभूतपूर्व बताया है। उन्होंने यह कहने में कोई गुरेज नहीं किया कि भारत में जिस तरह से पाकिस्तानी टीम का स्वागत-सत्कार हुआ है, उससे हमारा दिल गदगद हो गया, लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले जका अशरफ ने भारत को दुश्मन देश बताया था, जिसे लेकर चौतरफा उनकी आलोचना हुई थी। वहीं, अब अपने ताजा बयान में उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूरे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का स्वागत-सत्कार किया जाएगा।


बता दें कि बीते बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी टीम हैदरबाद पहुंची थी। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं किया कि उन्हें यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि भारत में उनका इस तरह से भव्य स्वागत किया जाएगा, जिस पर आम पाकिस्तानी बाशिंदों ने भी खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी बाशिंदे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब टीम इंडिया भी पाकिस्तान आएगी, तो हम उनका दिल से स्वागत करेंगे, लेकिन पाकिस्तान में बैठे कुछ कट्टरपंथियों को यह रास नहीं आया है। वो अब पाकिस्तानी चैनलों में बैठकर इसे हिंदू-मुस्लिम का रंग दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पू्र्व खिलाड़ी मुश्ताक अहमद ने यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि हैदराबाद मुस्लिम बाहूल्य क्षेत्र है, जहां मुस्लिमों की आबादी सर्वाधिक है। वहीं, जो लोग पाकिस्तानी टीम का स्वागत करने पहुंचे थे, उसमें सभी मुसलमान थे। उनके इस बयान की वजह से उनकी खूब आलोचना हई। वहीं, आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के वार्मअप मैच है। उधर, 6 अक्टूबर से वर्ल्ड का आगाज होने जा रहा है, जिसमें सभी टीमें हिस्सा लेंगे। ऐसे में वर्ल्ड कप का खिताब कौन अपने नाम करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।