newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK vs BAN, World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम को रास नहीं आया होटल का खाना, तो बाहर से मंगवाया बिरयानी-कबाब और…!

PAK vs BAN: बीते दिनों पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह ढीली फील्डिंग बताई गई थी। हर मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग खासा ढीली रही, जिसका फायदा उनके प्रतिद्वंदी टीम को रनों की बारिश के रूप में मिला।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा रहा है कि कहीं उनकी किरकिरी हो रही है, तो कहीं आलोचना। इस बारे में जब बीते दिनों एक प्रेसवार्ता में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम से सवाल पूछा गया था, तो वो बड़े ही मार्मिक अंदाज मे बस इतना कह गए कि मुझे कुछ नहीं पता। इसके बाद वो प्रेसवार्ता से उठकर चले गए। उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। ध्यान दें, वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी के खराब प्रदर्शन की वजह से बाबर आजम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनसे उनकी कप्तानी छीनी जा सकती है। वहीं पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उह हल ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

खैर, लगातार ही रही करारी हार के बावजूद भी पाकिस्तानी खिलाड़ी कोई सबक लेते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में हैं, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस पर ज्यादा अटेंशन ना देकर खाने पर कुछ ज्यादा ही अटेंशन दी रहे हैं। जी हां… अब खबर आई है कि कोलकाता में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने होटल द्वारा उपलब्ध कराया गया खाना ना खाकर अपने लिए बाहर का लजीज खाना मंगवाया। खाने में बिरयानी, कोरमा सहित कई ऐसी सामग्री शामिल थीं, जिससे मोटापा बढ़ता है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, वो तो बस लजीज भोजन का स्वाद चखने में मशगूल है, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हार का मुंह देखना पड़ रहा है।

Pakistan Team

ध्यान दें, बीते दिनों पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह ढीली फील्डिंग बताई गई थी। हर मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग बेहद ढीली रही है, जिसका फायदा उनके प्रतिद्वंदी टीम को रनों की बारिश के रूप में मिला। इतना ही नहीं, बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर धोया था। उन्होंने कहा था कि ये लोग भर-भर कर खाते हैं। दिन भर बिरयानी ठूंसते रहते हैं। सबको देख लीजिए आप। सभी खिलाड़ी अनफिट हैं। फील्डिंग विभाग पूरी तरह से चौपट है, जिसका फायदा प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को मिल जाता है और हमारे लड़के मुंह ताकते रह जाते हैं।