नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के जालोर में चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की हार का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन पनौती ने जाकर हरवा दिया। सब लोग सब जानते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों को सबकुछ पता है, लेकिन टीवी वाले आपको इसके बारे में कुछ नहीं बताएंगे। दरअसल, राहुल गांधी जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे जिस पर राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बयान दिया है।
Rahul Gandhi says #Panoti 😂😂 in Rajasthan 🔥 pic.twitter.com/nOyn0qGDvE
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) November 21, 2023
वहीं, बीजेपी नेता पर आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस के किसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है, बल्कि इससे पहले भी कांग्रेस की ओर से कई मौकों पर प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी की जा चुकी है। वहीं, अब राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने नाराजगी जताकर माफी की मांग की है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गाँधी के लिये 140 करोड़ भारतीय ही पनौती हैं जिन्होंने इनको और इनके परिवार को सत्ता से बाहर किया और इनके घोटालों का पर्दाफ़ाश किया! मुझे बड़ा खेद है कि राहुल गांधी को अपने परिवार से ऐसे संस्कार मिले हैं जो वो देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।
राहुल गाँधी के लिये 140 करोड़ भारतीय ही पनौती हैं जिन्होंने इनको और इनके परिवार को सत्ता से बाहर किया और इनके घोटालों का पर्दाफ़ाश किया!
मुझे बड़ा खेद है कि @RahulGandhi को अपने परिवार से ऐसे संस्कार मिले हैं जो वो देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं…… pic.twitter.com/ABME0J7SRS
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 21, 2023
उधर, राहुल के इस बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लिया है, जिसमें उन्होंने प्रियंका का पुराना वीडियो साझा कर उन्हें असली पनौती बताया है।
ये हैं असली पनौती।
जब भी इस परिवार के लोग ख़ुशी मनाते हैं,पूरे देश में क्यों मचता हैं मातम? pic.twitter.com/zDfGnauk2t
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 21, 2023
आपको बता दें कि बीते रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर छठी दफा विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, भारत को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल टूट गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर कहा कि हार जीत तो जिंदगी में लगी रहती है, लेकिन आप लोगों ने बहुत अच्छा किया है, मगर अब जिस तरह से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी की है, उस पर नाराजगी जाहिर की जा रही है। सोशल मीडिया पर राहुल के इस बयान को निंदनीय बताया जा रहा है। आपको बता दें कि राजस्थान में 29 नवंबर को चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा आगामी 3 दिसंबर को होगी।