newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs South Africe: पांड्या ने लिया दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू, DK ने दिया जीत का मंत्र

India Vs South Africe: इस जीत के सूत्रधार रहे दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। दनेश कार्तिक ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए 55 रनों के तेजतर्रार पारी खेली। इसके अलावा दूसरी छोर पर दिनेश कार्तिक का साथ हार्दिक पांड्या ने भी बखूबी दिया।

नई दिल्ली। भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया। इस मैच में भारत की टीम ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 87 रन पर ही ढेर हो गई। चौथे मैच में भारत ने अफ्रीका की टीम को 82 रन के बड़े अंतर से हराया। भारतीय टीम ने अपने दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। इस जीत के सूत्रधार रहे दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। दनेश कार्तिक ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए 55 रनों के तेजतर्रार पारी खेली। इसके अलावा दूसरी छोर पर हार्दिक पांड्या ने भी दिनेश कार्तिक का बखूबी साथ दिया। हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद का सामना करते हुए 46 रन की पारी खेल कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। चौथे मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भारत की शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक मैदान में बैठकर कुछ बातचीत की और इसको बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या, प्लेयर ऑफ द मैच रहे दिनेश कार्तिक से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान पांड्या ने दिनेश कार्तिक के माइंड सेट के बारे में बात की। जिसका जवाब देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि “हम राजकोट के लिए फाइट दौरान बात कर रहे थे। एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को कई बार परिस्थिति को अलग तरह से काउंटर करना होता है। आप किसको निशान बनाए और कैसे अपनी पारी को लेकर जाएं। शुरुआत में इसने मदद की और बल्लेबाजी में सेट होने के बाद मुझे पता था कि इसके आगे क्या करना है।”