नई दिल्ली। हर खिलाड़ी को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित होना अच्छा लगता है। बात जब अर्जुन पुरस्कार की हो तो उसके कहने ही क्या। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब किसी खिलाड़ी के नाम का चयन बड़े पुरस्कार के लिए होता है तो उसे खुद इस बात पर विश्वास नहीं होता। ऐसा ही कुछ हुआ पैरालंपिक खिलाड़ी नवदीप सिंह के साथ। नवदीप सिंह का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस बारे में बात करने के लिए जब न्यूज एजेंसी आईएएनएस की तरफ से नवदीप सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने कहा, खाओ मां कसम।
“I was sleeping, woke up with your call…Khao maa kasam? Currently I am in Bengaluru”: Para athlete Navdeep Singh reacted when IANS informed about his name listed in Arjuna awardees pic.twitter.com/MFB20kJMdC
— IANS (@ians_india) January 2, 2025
नवदीप सिंह ने कहा कि मैं सो रहा था, आपकी कॉल से ही उठा हूं। फिलहाल मैं बेंगलुरु में हूं। नवदीप ने पेरिस पैरालंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा एफ 41 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। उसके बाद से ही नवदीप सबकी नजरों में आए थे। पेरिस से वापस लौटने के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी तो उसमें नवदीप भी थे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ नवदीप की बातचीत का वीडियो खुद प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया था जिसको काफी पसंद किया गया था।
पीएम ने जब उनसे पूछा कि तुमने अपना पेरिस प्रतिस्पर्धा का वीडियो देखा, लोग क्या कह रहे हैं इस पर नवदीप ने जवाब दिया, सर जोश-जोश में हो गया। दरअसल भाला फेंकने के बाद नवदीप के मुंह से गाली निकली थी उनका वो वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीएम हल्के फुल्के अंदाज में उनसे उसी बारे में बात कर रहे थे। इसके बाद जब नवदीप ने पीएम को कैप पहनाने की गुजारिश की तो मोदी जमीन पर बैठ गए। इसके अलावा भी नवदीप के कई सारे इंटरव्यू के वीडियो वायरल हुए जिसमें नवदीप की हाजिर जवाबी को लोगों ने खूब पसंद किया।