newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virender Sehwag SL vs PAK: ‘तोते उड़ जाते टीमों के’…, सहवाग ने श्रीलंका की जीत के बाद पड़ोसियों पर कसा मिर्ची लगने वाला तंज

SL vs PAK: गौरतबल है एशिया कप की विनर टीम को टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलिफायर खेलना होगा। जिसका मतलब हुए कि सीधे मेन इवेंट में श्रीलंका को एंट्री नहीं मिलेगी। इस पर ही पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे पाकिस्तान को मिर्ची भी लग सकती है। 

नई दिल्ली। एशिया को क्रिकेट के लिहाज से उसका नया बादशाह मिल गया है। बीते रविवार को  खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान से एकतरफा जीत दर्ज कर ली। खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच से पहले पूरे पाकिस्तान में नारे लग रहे थे कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान का होगा। लेकिन श्रीलंकाई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के इन मंसूबों पर पानी फेर दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 71 रन भानुका राजपक्षे ने बनाए और गेंदबाजी में प्रमोद मदुशान और वनिंदु हसरंगा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजने का काम किया। एक वक्त में लग रहा था कि पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। गौरतबल है एशिया कप की विनर टीम को टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलिफायर खेलना होगा। जिसका मतलब हुए कि सीधे मेन इवेंट में श्रीलंका को एंट्री नहीं मिलेगी। इस पर ही पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे पाकिस्तान को मिर्ची भी लग सकती है।

सहवाग ने पाकिस्तान की हार पर लिए मजे

वीरेंद्र सहवाग ने इसी बात पर बड़ी टीमों से मजे लेते कहा- यह दिलचस्प होगा कि अगर टीम क्वॉलीफाइ नहीं करने वाली टीम के खिलाफ हार जाती है तो वो भी विश्व कप के लिए अपनी योग्यता खो देती। श्रीलंका ने अच्छा खेला, उनमें चैंपियन बनने की योग्यता है। कल्पना कीजिए उन्होंने अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है। क्या यह दिलचस्प नहीं होगा कि यदि आप ऐसी टीम से हार जाते हैं तो खुद भी क्वॉलिफिकेशन खो देते। इसके आगे उन्होंने मजाकिया अंदाज मे कहा कि अगर ऐसा होता तो तोते उड़ जाते सब टीमों के…।