newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramiz Raja on IPL: PCB के चेयरमैन रमीज राजा ने गांगुली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

Ramiz Raja on IPL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raza) ने आईपीएल (IPL) और सौरव गांगुली (Saurav Ganguli) को लेकर एक बयान दिया है।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच का क्रिकेट मैच का रोमांच किसी से छिपा नहीं है। जब भी दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट के मैदान में भिड़ते हैं, तो ऐसे में दर्शकों का खेल के प्रति रोमांच अपने चरम सीमा पर होता है। वैसे किसी भी लिहाज से भारत (India) की तुलना पाकिस्तान (Pakistan) से नहीं की जा सकती है। आज हिंदुस्तान क्रिकेट पूरी दुनिया में राज कर  देनेरहा है, तो वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डक (PCB) पैसे के लिहाज से अपने खिलाड़ियों को उपयुक्त सुविधा तक के लिए सक्षम नहीं है। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raza) ने आईपीएल (IPL) और सौरव गांगुली (Saurav Ganguli) को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि उनको बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के फाइनल में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं गए।

ramiz raza

दरअसल, यह बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raza) ने बोर्ड मीटिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने इन बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली ने उन्हें दो बार आईपीएल (IPL) के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए आमंत्रण भेजा था। लेकिन मैं फैंस के भावनात्मक जुड़ाव और वर्तमान में राजनीतिक हालातों को देखते हुए नहीं गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिहाज से जाना बेहतर होता। अभी हालातों को बदलने में वक्त लगेगा।

narendra modi stediuam

रमीज राजा ने कहा कि “सौरव गांगुली ने मुझे पिछले साल आईपीएल के फाइनलको देखने के लिए दो बार आमंत्रित किया था। इस साल क्रिकेट के लिहाज से जाना समझ में आया, लेकिनस्थिति के कारणहमें निमंत्रण स्वीकार करने के नतीजों को देखना पड़ा।”

इसके बाद रमीज राजा ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और खुद की तारीफ करते हुए कहा कि “मैं पिछले साल सितंबर में पीसीबी का चेयरमैन बना था। उस वक्त से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन टेस्ट खेलने वाले बाकी मुल्कों के मुकाबले बेहतर रहा है। मेरे चेयरमैन बनने के बाद से पाकिस्तान ने तीनों फॉर्मेट कुल मिलाकर 24 मैच खेले हैं। इसमें से 75 मुकाबले जीते इसी अवधि में भारत ने और इंग्लैंड ने % मैच जीते हैं। यानी पाकिस्तान क्रिकेट बेहतरी की तरफ जा रहा है।”