
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हो गई थी। हर दिन मैदान पर एक नई टीम मुकाबले के लिए उतर रही है। आज 11 अप्रैल 2023 को इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मैदान में जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। अब तक दोनों टीमों का इस सीजन में खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। दोनों टीमों में इस सीजन में जो भी मुकाबले खेले हैं उनमें हार का ही मुंह देखा है। अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में क्या दोनों टीम (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) में अपने पिछले प्रदर्शन से हटकर कुछ खेल दिखा पाती हैं या नहीं और साथ ही आपको बताएंगे दोनों (Delhi Capitals vs Mumbai Indians Dream11 Team) की बेस्ट ड्रीम 11 क्या है…
कहां और कितने बजे से होगा मैच
आज 11 अप्रैल 2023 को होने जा रहा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से होगा। इस मुकाबले से आधे घंटे पहले टॉस होगा। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने जा रही ये भिड़ंत बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होनी है।
लाइव कहां देख सकते हैं मुकाबला
अगर आप आज होने जा रहे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच को देखना चाह रहे हैं तो आप बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इसे देख सकते हैं लेकिन जो लोग मैदान में मैच नहीं देख सकते वो लोग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मुकाबले को देख पाएंगे। इसके अलावा ‘जियो सिनेमा’ एप पर भी इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
ऐसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, रिले रोसौव, ललित यादव, एक्सर पटेल, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय