newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishabh Pant accident: सड़क हादसे में घायल पंत की मां से PM मोदी ने की बात, जाना हाल

Rishabh Pant accident: पंत की कार तेजी से डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में आग भी लग गई। वहीं पंत ने अपनी जान बचाने के लिए कार की खिड़की शीशा तोड़ा। फिर अपनी बाहर निकर अपनी जान बचा पाए। वहीं सोशल मीडिया पर पंत के कार हादसे कई वीडियो भी सामने आ रहे है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का आज भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पंत बुरी तरह से घायल हो गए। राहत वाली बात ये रही कि हादसे में वो बाल-बाल बच गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है। पीएम मोदी ने ऋषभ पंत की मां से फोन पर बातचीत की है और क्रिकेटर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली। बता दें कि शुक्रवार को क्रिकेटर पंत दुबई से लौटकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। वो अपनी मर्सिडीज कार दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे। तभी रुड़की सीमा पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि पंत कार में अकेले थे और नींद की झपकी आने के कारण ये हादसा हो गया।

पंत की कार तेजी से डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में आग भी लग गई। वहीं पंत ने अपनी जान बचाने के लिए कार की खिड़की का शीशा तोड़ा। फिर अपनी बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं सोशल मीडिया पर पंत के कार हादसे कई वीडियो भी सामने आ रहे है। इससे पहले भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर ऋषभ पंत के जल्द ही ठीक होने की कामना की। पीएम मोदी ने पंत के कार एक्सीडेंट पर चिंता जाहिर भी किया।

इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( CM Pushkar Singh Dhami) ने पंत के सड़क हादसे पर चिंता जाहिर की। साथ ही धामी ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। इसके अलावा सीएम धामी ने ऐलान किया है कि पंत के उपचार का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे है।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़़ी महेंद्र सिंह धोनी के साथ दुबई में क्रिसमस सेलिब्रेशन मनाया। जिसकी फोटो खुद पंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा भी की थी। इसके अलावा पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार 94 रनों की पारी भी खेली थी। एक वक्त जब टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा रही थी, तब पंत ने आकर पारी को संभाला और बांग्लादेश के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।