newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023, Ind Vs Aus Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी

World Cup 2023, Ind Vs Aus Final: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। बता दें कि अहमदाबाद से पहले पीएम गांधी नगर थे, जहां से वो अब अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। कुछ देर में वो भी मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैंट कमिस के पक्ष में गिरा, तो उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वर्ल्ड कप में अब तक के मुकाबले में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब टीम इंडिया ऑलआउट हुई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा 47 रन पर पवेलिलट लौट गए।

उधर, गिल से प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। वो 4 रन पर ही आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर को लेकर सुर्खियों का बाजार गुलजार हो गया, क्योंकि साल 2002 के वर्ल्ड के मुकाबले में सचिन 4 रन पर आउट हो गए थे। वहीं, आज के वर्ल्ड कप के मुकाबले में गिल भी चार रन पर आउट गए, तो ऐसे में सचिन तेंदुलकर को लेकर चर्चा का बाजार गुलजार होना लाजिमी था। इसके बाद कोहली भी अर्धशतक बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गए। इसके बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला, लेकिन अफसोस सर्वाधिक गेंद खाने के बावजूद भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा। खैर, जैसे-तैसे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दिया। फिलहाल, अब सबकुछ भारत की गेंदबाजी पर निर्भर करता है।

बहरहाल, वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। बता दें कि अहमदाबाद से पहले पीएम गांधी नगर थे, जहां से वो अब अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। कुछ देर में वो भी मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे। वहीं, मैच देखने बॉलीवुड से भी कई दिग्गज मैच देखने पहुंचे हैं। फिलहाल, मैच की स्थिति अब कैसी रहती है। इस पर देशवासियों की निगाहें टिकी रहेंगी।