newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले पीएम मोदी ने टीम इंडिया को लेकर किया ट्वीट, कही ये दिल छू देने वाली बात

World Cup Final 2023: इस मैच को लेकर देशभर में एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुका है। पीएम मोदी सहित सभी गणमान्य इस ऐतिहासिक क्षण का गवाब बनने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। अब तक सचिन तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर, बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह सहित कई अन्य दिग्गज अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। कुछ टॉस होगा। इसके बाद मैच शुरू होगा।

नई दिल्ली। कुछ ही लम्हों का इंतजार है। इसके बाद दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों की कोशिश रहेगी कि वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया जाए। आज से 20 साल पहले साल 2003 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लिहाजा आज टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि इस हार का बदला लिया जाए। हालांकि, पिछले मैचों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते प्रशंसकों को पूरा विश्वास है कि इस बार टीम इंडिया को दुनिया की कोई भी ताकत वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से नहीं रोक सकती है। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाज तक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

उधर, इस मैच को लेकर देशभर में एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुका है। पीएम मोदी सहित सभी गणमान्य इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। अब तक सचिन तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सहित कई अन्य दिग्गज अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। कुछ देर में टॉस की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद मैच शुरू होगा। हर किसी की दिल की धड़कन अभी तेज है। हालांकि, सभी को टीम इंडिया पर पूरा भरोसा है कि इस बार फाइनल की ट्रॉफी हमारे नाम ही होगी।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने भी मैच को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए टीम इंडिया की हौसला आफजाई की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘टीम इंडिया को शुभकामनाएँ! 140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आप उज्ज्वल चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें। इससे पहले पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाज को लेकर तारीफ की थी। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान शमी ने सात विकेट झटकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।