newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIR Against Virat Kohli’s Pub : विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित पब पर पुलिस का एक्शन, दर्ज हुई एफआईआर, जानिए क्या है मामला

FIR Against Virat Kohli’s Pub : विराट कोहली ने ‘One8 Commune’ के नाम से देश के कई शहरों में पब की एक चेन खोल रखी है। ये पब बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता शहरों में हैं और इनमें बहुत ही अच्छी संख्या में क्राउड भी रहता है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाले बेंगलुरु में स्थित पब ‘One8 Commune’ समेत कई अन्य क्लबों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई देर रात तक तय समय से ज्यादा टाइम के लिए पब खुला होने के कारण की गई है। विराट कोहली का यह ‘One8 Commune’ पब एमजी रोड में चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास में ही है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि कुछ पब तय समय के बाद भी खुले रहते हैं। इसी संबंध में टीम एमजी रोड स्थित पब पर गई।

पुलिस ने पाया कि रात 1.20 बजे भी पब खुला हुआ था और उसमें कस्टमर मौजूद थे तथा तेज आवाज में संगीत भी बज रहा था। यह सब नियम के विरुद्ध हो रहा था क्योंकि पब को रात 1 बजे तक ही खोलने के आदेश हैं। इसी संबंध में इन पबों पर कार्रवाई की गई है।आपको बता दें कि विराट कोहली ने ‘One8 Commune’ के नाम से देश के कई शहरों में पब की एक चेन खोल रखी है। ये पब बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता शहरों में हैं और इनमें बहुत ही अच्छी संख्या में क्राउड भी रहता है।

बेंगलुरु में विराट के पब की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में ही गई थी। यह एमजी रोड में रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है। आपको बता दें कि पहले भी विराट कोहली के स्वामित्व वाला ‘One8 Commune’ पब चर्चा में रह चुका है जब तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने यह आरोप लगाया था कि उसे वेष्टी (दक्षिण भारत में पुरुषों का प्रमुख पहनावा) पहनने के कारण उसे मुंबई के पब में अंदर नहीं जाने दिया गया था। इसके अतिरिक्त पिछले साल दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘One8 Commune’ को ऐसे गाने बजाने से रोक दिया था, जिन पर फोनोग्राफिक परफॉरमेंस लिमिटेड (पीपीएल) का कॉपीराइट है।