newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prithvi Shaw Sapna Gill Clash: पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने वाली लड़की को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल होगी कोर्ट में पेशी

यह पूरा वाकया उस वक्त है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ मुंबई के होटल में डिनर करने पहुंचे थे। उस वक्त कुछ लोग पृथ्वी शॉ के पास आए और उनसे साथ में सेल्फी लेने की अपील की। हालांकि, पृथ्वी ने दो के साथ सेल्फी ले थी, लेकिन पृथ्वी ने पूरे ग्रुप के साथ फोटो में असमर्थता जाहिर की।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने वाली यूट्यूबर सपना गिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा गया था। अब कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभव है कि सपना गिल को रिमांड पर भेजा जा सकता है। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी की तहरीर पर सपना के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। हालांकि, अभी तक आरोपी की तरफ से मामले में कोई क्रॉस एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, यह पूरा वाकया उस वक्त का है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ मुंबई के होटल में डिनर करने पहुंचे थे। उस वक्त कुछ लोग पृथ्वी शॉ के पास आए और उनके साथ में सेल्फी लेने की गुजारिश करने लगे। हालांकि, पृथ्वी शॉ ने दो के साथ सेल्फी ली थी, लेकिन उन्होंने पूरे ग्रुप के साथ सेल्फी लेने में असमर्थता जाहिर की। खिलाड़ी ने कहा कि वो अभी वो अपने दोस्तों के साथ डिनर कर रहे हैं। ऐसे में वे किसी के भी साथ फोटो नहीं ले सकेंगे। जिस पर सपना गिल और उसके साथ मौजूद लोग खिलाड़ी पर भड़क गए।

हालांकि, बाद में पृथ्वी ने जब इसकी शिकायत होटल मैनेजर से की तो उन सभी लोगों को बाहर भेज दिया गया, लेकिन ये सभी लोग पृथ्वी पर हमला करने की फिराक में होटल के बाहर इंतजार कर रहे थे। वहीं, जैसे ही पृथ्वी अपने दोस्तों के साथ बाहर आए, तो उन लोगों ने खिलाड़ी के दोस्त की गाड़ी पर हमला कर दिया, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया। इसके बाद पूरे मामले की सूचना को पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में संलिप्त आठ आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। जिसमें 2 नामजद और 6 अज्ञात थे।

बता दें कि पृथ्वी शॉ को टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। बीते दिनों उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया था।