newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 International: पोलार्ड की तूफानी पारी ने बनाया रिकॉर्ड, 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के

T20 International: वेस्टइंडीज के सलामी ब्ल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच (West Indies vs Sri Lanka T20) में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए। जिससे हर ओर तहलका मच गया।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सलामी ब्ल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच (West Indies vs Sri Lanka T20) में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए। जिससे हर ओर तहलका मच गया। पोलार्ड ने अपनी तूफानी पारी से श्रीलंकाई गेंदबाजों को उड़ा दिया। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच एंटिगा में हो रहा है। जहां पोलार्ड ने 11 गेंदों पर 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ ही फैंस उन्हें इस नए रिकॉर्ड बनाने पर बधाई भी दे रहे हैं।

POLLARD SIX3

टी-20 इंटरनेशनल में पोलार्ड ने 11 गेंदों पर 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे जो उन्होंने एक ही ओवर में मारे। श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय की गेंद पर उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया। इस दौरान पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 350 के करीब रहा।

धनंजय ने इसी पारी में ली थी हैट्रिक

पोलार्ड ने धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के मारे, खास बात ये है कि उन्होंने उसी पारी में हैट्रिक ली थी। जी हां, धनंजय ने लगातार 3 गेंदों पर क्रिस गेल, इविन लुईस और निकोलस पूरन को आउट किया था। लेकिन पोलार्ड ने 6 छ्क्के जड़ कर धनंजय के छ्क्के छुड़ा दिए। बता दें कि वेस्टइंडीज ने 41 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से ये मैच जीता। वहीं, पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंका ने 131 रन का स्कोर बनाया।

yuvraj pollard

साल 2017 में युवराज ने जड़े थे 6 गेंद पर 6 छक्के

आपको बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम है। उन्होंने साल 2007 में टी-20 वल्रेड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ड ब्रॉड की 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे। जिसके बाद अब पोलार्ड की तूफानी पारी ने ये युवराज का रिकॉर्ड छू लिया। लगभग 14 साल बाद पोलार्ड ने युवराज के इस रिकॉर्ड की बराबरी की है। युवराज के इस रिकॉर्ड को आज भी याद किया जाता है। ऐसे में पोलार्ड का इसमें नया नाम जुड़ गया।