newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSL 2022: आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी ने बल्ले से दिखाया जलवा, 3 छक्के जड़ मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचाया

PSL 2022: मैच जब अंतिम ओवर में पहुंचा तो टीम को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी। सभी को यही लग रहा था कि मैच लाहौर गंवा चुकी है, और यह स्वाभाविक भी था, क्योंकि क्रीज पर कोई धुरंधर बल्लेबाज मौजूद नहीं था, लेकिन क्रिकेट इसी लिए अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, फिर तो जो हुआ वह क्रिकेटप्रेमियों के जुबान पर है।

नई दिल्ली। सोमवार को पाकिस्तान सुपर लीग में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें परिणाम तो पेशावर जाल्मी के पक्ष में रहा लेकिन उसकी जीत के बीच कई नाटकीय घटनाएं देखने को मिली। यह पीएसएल का 30वां मैच था, जो पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी की टीम ने शोएब मलिक के सर्वाधिक 32 रनों के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण काफी मुश्किल में थी, और मैच जब अंतिम ओवर में पहुंचा तो टीम को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी। सभी को यही लग रहा था कि मैच लाहौर गंवा चुकी है, और यह स्वाभाविक भी था, क्योंकि क्रीज पर कोई धुरंधर बल्लेबाज मौजूद नहीं था। लेकिन क्रिकेट इसी लिए अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, फिर तो जो हुआ वह क्रिकेटप्रेमियों के जुबान पर है।

shahin 2

शाहीन अफरीदी ने मैच टाई करा दिया

जब लाहौर की टीम को आखिरी ओवर में 24 रनों की जरूरत थी, तो शाहीन अफरीदी स्ट्राइक पर थे, और उनके सामने यह असंभव तो नहीं लेकिन मुश्किल लक्ष्य जरूर था। गेंद थी मोहम्मद उमर के हाथों में,पहली गेंद वाइड.. लेकिन ये क्या शाहीन ने पहले चौका और फिर लगातार दो छक्के जड़ दिए और अब परेशानी में पेशावर की टीम थी। फिर भी अभी लाहौर को 3 गेंदों में 7 रनों की जरूरत थी, मैच रोमांचक हो गया था, और अब दोनों टीम बराबरी पर थीं। लेकिन मोहम्मद उमर ने अगली दो गेंदे खाली निकाल दी, अब तो लाहौर के लिए काफी मुश्किल लक्ष्य हो गया था। अब समीकरण ऐसा था कि यदि उमर लीगल गेंद डालकर छक्का भी खाते हैं, तो स्कोर टाई हो सकता है। लेकिन ऐसा ही हो जाए, ये  लाहौर की टीम दिलोजान से मना रही थी, और हुआ भी ऐसा ही! शाहीन ने मिडविकेट के ऊपर से एक लंबा छक्का जड़ दिया, और मैच देख रहे दर्शकों के लिए ये एक यादगार पल बन गया।


सुपर ओवर में गया मुकाबला

मैच टाई होने के बाद मुकाबला सुपर ओवर के लिए गया, लेकिन लाहौर की टीम मात्र 5 रन ही बना सकी। पेशावर को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी। लाहौर के तरफ से खुद कप्तान शाहीन गेंदबाजी के लिए आए, लेकिन इस बार किस्मत साथ नहीं थी, और पेशावर के बल्लेबाजों ने उनके लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़कर मैच अपने नाम कर लिया। बहरहाल, मैच में शाहीन अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी का भी जौहर दिखाया और संकेत दिया कि गेंदबाजी में वे जितने कारगर हैं, बल्लेबाजी में भी हो सकते हैं।