newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PBKS vs GT Pitch Report: आमने सामने होंगे पंजाब और गुजरात, ऐसा रहेगा मोहाली के मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट आई सामने

PBKS vs GT Pitch Report: दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो जहां गुजरात टाइटन को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाईटराइडर्स से मिली करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से मात दी थी।

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला आज 13 अप्रैल को खेला जायेगा। इस मुकाबले में पंजाब और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी। आईपीएल टूर्नामेंट का ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा। आपको बता दें कि ये पंजाब किंग्स का गृह मैदान भी है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की बागडोर जहां गब्बर कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में होगी तो वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन की कमान संभाले नजर आएंगे।

दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो जहां गुजरात टाइटन को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाईटराइडर्स से मिली करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से मात दी थी। हालांकि, टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों ने 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 मैच में दोनों ने जीत दर्ज की है। तो चलिए आज के मुकाबले से पहले पिच और मोहाली के मौसम का हाल जान लेते हैं।

कैसा रहेगा पिच का हाल ?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच आज का मुकाबला शाम 7:30 बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा। ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। इससे पहले इस मैदान पर मेजबान टीम पंजाब और कोलकाता के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन ही बना सकी थी। बारिश ने इस मैच में बाधा डाली थी और पंजाब किंग्स ने डीएल नियम के हिसाब से 7 विकेट से जीत हासिल की थी। ये मुकाबला दोपहर के समय खेला गया था जबकि आज होने वाला मैच शाम में खेला जाना है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मोहाली में ओस के कारण इसका प्रभाव पिच पर भी रहेगा। इसका असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ेगा। गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों का इसका फायदा मिल सकता है।

कैसा रहेगा मोहाली मौसम ?

मोहाली के मौसम की अगर बात की जाये तो आज यहां बारिश के कोई आसार नहीं है। दिन भर धूप खिली रहेगी जिसकी वजह से शाम को भी गर्मी का असर रहेगा। गुरूवार के दिन हवा का प्रभाव भी कम रहेगा जिसके कारण ओस का असर दिखेगा। ओस की वजह से फील्डर्स और गेंदबाजों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पर सकता है। आज के दिन अगर मोहाली के तापमान की बात करें तो आज यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीगेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।