newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

All England Badminton Championships 2025 : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु की हार, महिला डबल्स टीम से भारत की उम्मीद बरकरार

All England Badminton Championships 2025 : मांसपेशियों में चोट के बाद वापसी कर रही सिंधु ने कोरिया की किम गा युन के खिलाफ पहले राउंड में हालांकि जबर्दस्त प्रदर्शन किया मगर बाद के राउंड में वो लगातार हारती चली गईं। इसी के साथ सिंधु का टूर्नामेंट में पदक जीतने का सपना भी पूरा नहीं हो सका।

नई दिल्ली। बर्मिंघन में खेली जा रही ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। मांसपेशियों में चोट के बाद वापसी कर रही सिंधु ने कोरिया की किम गा युन के खिलाफ पहले राउंड में हालांकि जबर्दस्त प्रदर्शन किया मगर बाद के तीन राउंड में वो लगातार हारती चली गईं। इसी के साथ सिंधु का टूर्नामेंट में पदक जीतने का सपना भी पूरा नहीं हो सका। हालांकि भारत की महिला डबल्स टीम ने देश के लिए पदक की उम्मीदें बरकरार रखी हुई हैं।

भारत की पीवी सिंधु और कोरियाई खिलाड़ी किम गा युन के बीच लगभग एक घंटे तक मैच चला। सिंधु ने पहले गेम में 20-12 की बढ़त बनाई मगर इसके बाद उनकी लय बिगड़ गई। पैर में पट्टी बांधकर खेलने उतरी सिंधु को किम गा युन के हाथों 21-19, 13-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। कोरियाई खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए सिंधु पर 4-1 की बढ़त बना ली। तीसरे और अहम गेम में किम ने सधी शुरुआत करते हुए सिंधु पर 7-2 की बढ़त बनाई। हालांकि सिंधु ने भी आगे चलकर स्कोर 7-9 पर पहुंचा दिया।

ब्रेक के बाद भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने लगातार गलती करते हुए कई शॉट नेट पर और बाहर की तरफ मारे जिसका विरोधी किम को फायदा मिला और उसने 17-11 की बढ़त बना ली। इसके बाद किम ने ड्रॉप शॉट और फोरहैंड क्रॉस के साथ आठ मैच प्वाइंट हासिल किए। सिंधु ने एक अंक बचाने में तो सफल रहीं लेकिन फिर उन्होंने नेट पर शॉट मारने की गलती कर दी और इस तरह से वो गेम से बाहर हो गईं। दूसरी तरफ भारत की महिला युगल जोड़ी त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग और चिएन हुई यू को 21-17, 21-13 से हराकर अंतिम-16 में जगह बना ली है।