नई दिल्ली। आज आईपीएल का दूसरा क्वालिफायर मैच हैं, जो कि गुजरात टाइटन्स और मुम्बई इंडियन के बीच खेला जाएगा। आज इन दोनों टीम का मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है और आईपीएल का फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में होना है। गुजरात टाइटन्स और मुम्बई इंडियन दोनों ही टीम अपना बेस्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी क्योंकि आज के मैच के बाद ही उनकी किस्मत खुलेगी और वह फाइनलिस्ट टीम सीएसके से मुकाबला करेगी और जीत हासिल करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगी। अब ये तो आज रात में पता चलेगा कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी क्योंकि दोनों ही टीम ने इस बार अपना शानदार प्रदर्शन दिया है।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर मैच आज
आपको बता दें कि इस बार गुजरात की टीम के लिए मुकाबला जीतना और भी जरुरी हो जाता है क्योंकि ये मैच उनकी टीम के घर में हैं। इससे पहले दोनों टीम के बीच एक-एक मुकाबला हो चुका है जिसमें पहले गुजरात टाइटन्स ने मुम्बई को अपने घर में हराया था वहीं मुम्बई ने भी गुजरात को अपने ही घर में एक बार हराकर अपना बदला ले ही लिया था। अब दोनों के बीच यह मुकाबला तीसरी बार है जब दोनों में से किसी एक टीम की खुलेगी किस्मत और वह ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंच जाएगा। वहीं दूसरी हारने वाली टीम सीधे आईपीएल से बाहर हो जाएगी।
किसका होगा किस पर पलड़ा भारी
यह मुकाबला इस बार गुजरात टीम के घर पर होने वाला है अब ऐसे में क्या फिर से गुजरात टाइटन्स मुम्बई को मात दे पाएगी। हालांकि, अगर आंकड़ों की बात करें तो मुम्बई टीम का यहां पलड़ा थोड़ा सा भारी होने वाला है। ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि आंकड़ों को देख कर ऐसा कहा जा रहा है। अगर हेड टू हेड और पिछले प्लेऑफ की बात करें तो मुम्बई इंडियंस की टीम गुजरात पर भारी पड़ सकती है।
अब तक तीन मैच दोनों टीमों के बीच हुए हैं जिसमें दो मैचों का फैसला मुंबई इंडियंस के हाथ आए है। पिछले सीजन में मुंबई की टीम 10वें पायदान पर थी लेकिन फिर भी इस टीम ने गुजरात को 5 रनों से हराया था। इसके बाद इस सीजन में पहले मुकाबले में मुंबई को हार मिली लेकिन उसके बाद दूसरी भिड़ंत में एमआई ने 27 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसका मतलब यह है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का पलड़ा हार्दिक पांड्या की टीम पर भारी ही पड़ी है। हालांकि, इस बात को भी ध्यान में रखने वाली बात है कि पिछले सीजन गुजरात टाइटन्स ने सारी टीम को हराकर आईपीएल 2022 में जीत हासिल की थी।