नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दीवाने अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला शुरू होने जा रहा है। आधे घंटे से भी कम समय बचा है और दोनों ही टीमों ने मैच के लिए पूरी रणनीति को भी आपस में डिसकर कर लिया है। तो अब आप भी अपने पास खाने-पीने और जरूरत की सभी चीजों को रख लें क्योंकि कुछ ही समय में टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया मैदान में उतरने वाली है। दोपहर 1 बजे दोनों के बीच टॉस होगा। टॉस में जो जीतेगा वो टीम चॉइस करेगी कि उसे पहले बॉलिंग करनी है या फिर बैटिंग। टॉस होने के बाद दोपहर डेढ़ बजे से दोनों टीम मैदान में अपने खेल का प्रदर्शन करेगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले को देखने के लिए अगर आप अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाना चाह रहे हैं तो नीचे हमने दोनों ही टीमों के लिए संभावित Playing 11 दी हुई है। मैच शुरू होने में कुछ ही समय बचा है ऐसे में बिना समय गवाए जल्दी से चेक कर लीजिए दोनों (IND vs AUS) टीमों की प्लेइंग इलेवन…
पहले वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया
कप्तान- हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर- ईशान किशन
विकेटकीपर- केएल राहुल
शुभमन गिल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव/रजत पाटीदार,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी/उमरान मलिक।
#TeamIndia trained at the Wankhede Stadium ahead of the 1st ODI against Australia.
Snapshots from the same ??#INDvAUS pic.twitter.com/UuaBhjbCaC
— BCCI (@BCCI) March 16, 2023
टीम ऑस्ट्रेलिया
कप्तान- स्टीव स्मिथ
विकेटकीपर- एलेक्स कैरी
कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा और नाथन एलिस।
A perfect ‘catch’-up ft. #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid & @ShubmanGill ahead of Match Day ?? #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/TC1mw5L7fX
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023