newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC: ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट के तहत घुटने पर नहीं बैठा खिलाड़ी, मैच से कर दिया गया बाहर!

T20 WC: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को मुकाबला हो रहा है। इससे पहले दोनों टीमें मैच एक एक मैच हार चुके हैं. इसी मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने एक स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान क्विंटन डिकाक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक मूवमेंट को लगभग हर टीम समर्थन करते आ रही है जिसका नाम है BLM। रविवार को जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था तब भी हमने आपको इस मूवमेंट का समर्थन करते भारतीयों खिलाड़ियों के बारे में बताया था लेकिन साउथ आफ्रीका के एक खिलाड़ी ने जब इस मूवमेंट का समर्थन करने से इनकार कर दिया तो उसे टीम से मैदान में उतरने के बजाय बैठा दिया गया।

प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर हुए क्विंटन डिकाक

दरअसल साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को मुकाबला हो रहा है। इससे पहले दोनों टीमें मैच एक एक मैच हार चुके हैं. इसी मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने एक स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान क्विंटन डिकाक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। इसके पीछे एक हैरान करने वाला कारण था, दरअसल साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देश को मानने से मना कर दिया था।

ब्लैक लाइफ मैटर का समर्थन करने से इंकार?

बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ मैच में उतरने से पहले डिकाक ने अपना नाम वापस ले लिया। लेकिन इसके पीछे की कुछ और ही बताई जा रही हैं। खबरों की माने तो डिकाक ने ब्लैक लाइफ मैटर का समर्थन करने के लिए मैच से पहले घुटनों पर बैठने से मना कर दिया था। यह वजह रही कि उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।