नई दिल्ली। बीते शनिवार को भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरी दुनिया में खलबली मचा कर रख दी। जीं हा, दरअसल, भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के सामने अपने क्रिकेट का सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाते हुए बल्लेबाज सेट शार्लट डीन को मांकड आउट करके इतिहास रच दिया। बता दें भारतीय टीम ने करीब 36 साल बाद पहली बार इंग्लैंड का उसी की धरती पर सूपड़ा साफ किया है। लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय दीप्ति शर्मा का इंग्लैंड की खिलाड़ी को आउट करने का तरीक है। बता दें कि आईसीसी के हाल के नियम के अनुसार अब इस तरह से आउट करना आधिकारिक तौर पर सही माना जा रहा है।
The ‘spirit of cricket’ is in following the rule of staying in your crease or be ready to be run-out by the bowler.
Well done #DeeptiSharma and Team India! Rone do angrezoN ko. Jab apne hi banaaye huye game ke rules nahiN maaloom toh sharam unko aani chaahiye. pic.twitter.com/SWPRhpkyNW
— वरुण ?? (@varungrover) September 25, 2022
दीप्ति शर्मा ने चालाकी दिखाते हुए जब इंग्लैंड की बल्लेबाज को आउट कर इस मैच को भारत की झोली में डाल तो उनका ये स्टाइल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। इसके बाद कुछ लोग इसको गलत तो कुछ सही ठहरा रहे थे। इसी कड़ी में भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने दीप्ति शर्मा का समर्थन किया। इसके पीछे एक वजह ये भी थी साल 2019 में आर अश्विन ने भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को कुछ इसी तरह मांकड आउट किया था। उस वक्त भी इस तरह से किसी खिलाड़ी को आउट करने को लेकर काफी वाद-विवाद का दौर चला था। इसके बाद अब दीप्ति शर्मा के एक बार फिर से इस तरह से आउट करने के बाद अश्विन फिर से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।
Why the hell are you trending Ashwin? Tonight is about another bowling hero @Deepti_Sharma06 ??
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) September 24, 2022
अश्विन ने दीप्ति शर्मा के इस चालाकि भरे क्षण के लिए ट्वीट किया। अश्विन का ये ट्विट तब आया जब ट्विटर पर उनका नाम भी ट्रेंड कर रहा था। इसके बाद उन्होंने बीते रात करीब 11.30 बजे ट्वीट करते हुए दीप्ति शर्मा का समर्थन किया। उन्होंने लिखा कि, “आप लोग मुझे क्यों ट्रेंड कर रहे हो? आज की रात की हीरो एक अन्य गेंदबाज हैं।” जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने हाल में ही मांकडिंग लॉ 40.16 खेल से रन-आउट नियम 38 में शिफ्ट कर दिया था। जिसका मतलब हुआ कि अब आधिकारिक रूप से मांकडिंग को खेल भावना के खिलाफ नहीं माना जाएगा।