newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rachin Ravindra At Grandparents Home: दादी मां ने प्यार से उतारी अपने पोते रचिन रविंद्र की नजर, यूजर्स ने बताया दिल छू लेने वाला वीडियो

Rachin Ravindra At Grandparents Home: एक यूजर ने लिखा- ये हमारी संस्कृति है…मुझे अच्छा लगा कि वरिष्ठ लोगों ने कैसे अभ्यास किया है और अभी भी पूरे समर्पण के साथ इसका पालन करते हैं।

नई दिल्ली।आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर देने वाले न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है और साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि रचिन रवींद्र ने अपना पहला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खेला और सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने साल 1996 वर्ल्ड कप में 523 रन बनाए थे, जबकि अब रचिन ने 565 रन बनाकर सचिन को भी पीछे छोड़ दिया है। अब इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद नजर उतारना तो बनता है। जी हां रचिन का एक क्यूट वीडियो सामने आया है,जिसमें उनकी दादीमां उसकी नजर उतारती दिख रही हैं।


दादीमां ने उतारी रचिन की नजर

रचिन और उनकी दादी मां का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रचिन सोफे पर बैठें हैं और उनकी दादी मां उनकी दो बार नजर उतार रही हैं। वीडियो में रचिन के एक्सप्रेशन भी देखने लायक हैं। वायरल वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। मैच के बाद रचिन बेंगलुरु में अपने दादा और दादी से मिलने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि रचिन मूल रूप से भारतीय हैं। क्रिकेटर के पिता रवि कृष्णमूर्ति बंगलौर में सॉफ़्टवेयर शिल्पकार थे,जबकि उनके दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में पढ़ाते थे। हालांकि रचिन का जन्म विलिंगटन में हुआ। उनकी शुरुआती शिक्षा भी वहीं पर हुई थी और उन्होंने किक्रेट की प्रैक्टिस भी विदेश में ही की थी। बता दें कि रचिन का नाम भी दो बड़े क्रिकेटर्स को ध्यान में रखकर रखा गया है। रचिन के नाम में राहुल द्रविड़ का रा और सचिन का चिन शामिल है और इससे मिलकर बना रचिन।

;


वायरल हो रहा वीडियो

रचिन और उनकी दादी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स वीडियो पर बहुत प्यारे- प्यारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वह इतना अद्भुत परिवार पाकर भाग्यशाली हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ओह, इसीलिए तो उसे चिन्नास्वामी में इतना प्यार मिलता है.. वह एक स्थानीय लड़का है। एक अन्य ने लिखा- दादा-दादी देवदूत हैं जिनकी यादें और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहते हैं। ये बेहद दिल छू लेने वाला वीडियो है।


यूजर्स ने लुटाया प्यार

एक यूजर ने लिखा- ये हमारी संस्कृति है…मुझे अच्छा लगा कि वरिष्ठ लोगों ने कैसे अभ्यास किया है और अभी भी पूरे समर्पण के साथ इसका पालन करते हैं। एक अन्य ने लिखा- दादी का प्यार बिना शर्त, शाश्वत और सदैव सच्चा होता है।