नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मुकाबले रोमांचक रहे, जहां टीम इंडिया ने पहला मैच शानदार तरीके से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इस मैच के नतीजे पर भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी निर्भर करती हैं।
बारिश बन सकती है बड़ा रोड़ा
गाबा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में मौसम बड़ी भूमिका निभा सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 14 दिसंबर को पहले दिन मैदान पर 95% बादलों का जमावड़ा रहेगा, और तेज बारिश की 53% संभावना जताई गई है। बारिश के चलते पहले दिन का खेल प्रभावित हो सकता है। दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर को भी 85% बादलों का असर रहेगा, हालांकि बारिश की संभावना 50% से कम रहेगी। इसके बाद अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना थोड़ी घट सकती है, लेकिन पूरी तरह खत्म होने की उम्मीद कम ही है।
Greenish Track Ready for 3rd Test
Source : @CricSubhayan #INDvsAUS #gabbatest #Brisbane #BGT2024 pic.twitter.com/Kjc78TZDiJ
— Cric Venky (@VenkyK_Offic) December 12, 2024
तेज गेंदबाजों का जलवा दिखने की उम्मीद
मौसम की ओवरकास्ट परिस्थितियों का फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है। पहले दो दिन तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।
भारत के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति
WTC फाइनल में सीधे क्वालिफाई करने के लिए भारत को इस सीरीज को 4-1 या 3-1 से अपने नाम करना होगा। लेकिन बारिश और गाबा की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चुनौती के बीच यह काम बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
गाबा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
गाबा का मैदान ऑस्ट्रेलिया का मजबूत किला माना जाता है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने 2021 में यहां ऐतिहासिक जीत हासिल कर क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बनाई थी। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर गाबा में इतिहास दोहराने की उम्मीद कर रही है।
Virat Kohli and Rohit Sharma in the nets. pic.twitter.com/Pwnacy4Mb7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2024
यह टेस्ट मैच सीरीज का निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। इस मुकाबले का परिणाम न सिर्फ WTC फाइनल में पहुंचने की राह को तय करेगा, बल्कि दोनों टीमों के आत्मविश्वास पर भी गहरा असर डालेगा। भारत के लिए यह मुकाबला जहां मजबूती से वापसी का मौका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बढ़त लेने के लिए पूरा जोर लगाएगी।