newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suresh Raina: कभी भारतीय टीम के मैच विनर थे रैना, फिर वक्त ने बदली ऐसी करवट कि करना पड़ा संन्यास का ऐलान

Suresh Raina: अब सबसे बड़ा सवाल जो उठ रहा है वो ये है कि आखिर इतनी जल्दी क्यों सुरेश रैना ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अगर भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है तो आखिर आईपीएल में तो खेल ही सकते थे।

नई दिल्ली। भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार 6 August के दिन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि भारत का ये स्टार क्रिकेटर अब विदेशी लीग में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आ सकता है। इन सब के बाद अब सबसे बड़ा सवाल जो उठ रहा है वो ये है कि आखिर इतनी जल्दी क्यों सुरेश रैना ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अगर भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है तो आखिर आईपीएल में तो खेल ही सकते थे। इस बात का जवाब है कि अब उन्हें आईपीएल में भी कोई अपनी टीम में शामिल नहीं कर रहा है। इस साल के आईपीएल 2022 में तो सुरेश रैना को किसी भी फ्रेंचाईजी ने खरीदा तक नहीं। ये ही वजह रही कि सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। आइए अब उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

रैना का इंटरनेशनल करियर

सुरेश रैना ने साल 2005 में भारत, वेस्टइंडीज और मेजबान श्रीलंका के खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पहले मैच ने अपने करियर का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ दांबुला के मैदान पर खेला था। यह सीरीज वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेली गई थी। इस सीरीज के दौरान रैना को 3 मैच खेलने का मौका दिया गया था। अगर उनके ओवरऑल इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रैना ने 19 टेस्ट मैच, 226 वनडे मैच और 78 टी-20 इटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे की 226 वनडे मैच की 194 पारियों में रैना ने 35.31 के औसत से 5615 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक व 36 अर्धशतक भी रैना ने लगाए हैं। इसके अलावा 78 मैचों की 66 टी 20 पारियों में सुरेश रैना ने 29.16 की औसत से 1604 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.79 का रहा और टी-20 में उन्होंने एक शतक व 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

IPL में प्रदर्शन

भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएम) में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अगर इस क्रिकेटर के आईपीएल करियर की बात करें तो यहां पर उन्होंने कुल 205 मैच खेले हैं। 205 मैचों में सुरेश रैना ने 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 32.52 का औसत और करीब 137 का स्ट्राइक रेट रहा। आईपीएल में रैना उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने शतक लगाया हो। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 25 विकेट भी सुरेश रैना के नाम हैं।

रैना का जीवन परिचय

अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को गाजियाबाद के मुरादनगर में हुआ था। उनके पिता का नाम त्रिलोकचंद्र है और माताजी का नाम परवेश है। सुरेश रैना के परिवार में तीन भाई और एक बड़ी बहन है। रैना से साल 2015 में शादी की। उनकी पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी है। अब रैना की एक बेटी भी है जिनका नाम ग्रासिया रैना है।