newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Bawa: राज बावा….एक ऐसा नाम जो बन सकता है टीम इंडिया का Next हार्दिक पांड्या, जानें क्यों कह रहे हैं ऐसा

BCCI: टीम ने बीते समय में विजय शंकर और शिवम दूबे जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अजमाया, लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने में नाकामयाब रहे। ऐसे में अब मैनेजमेंट फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर का एक पूल बनाने की कोशिश कर रहा है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट की प्रमुख टीम आगामी 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए तैयारियों में है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत की ए टीम भी न्यूजीलैंड की टीम के साथ होने वनडे श्रृंखला के लिए तैयारी कर रही है। वर्तमान समय में न्यूजीलैंड की ए टीम भारत के दौरे पर है। भारत-न्यूजीलैंड की ए टीम के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे के मैच भी खेले जाने हैं। युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया ए की कमान सौंपी गई है। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी जैस पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के सामने एक सुनहरा मौका होगा कि वो यहां पर शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी का रास्ता बनाए। इसके अलावा एक ऐसा नाम भी है, जिसे अब भारतीय टीम के चयनकर्ता भविष्य में हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। 19 साल के राज बावा एक हौनहार खिलाड़ी हैं। माना जा रहा है कि यदि इस खिलाड़ी ने आने वाले समय में कुछ अच्छे प्रदर्शन किए तो ऐसे में जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारत का नया हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम को अंडर-19 के वजह से एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन में अहम भूमिका निभाने वाले बावा मेडियम पेसर और बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। बावा ने चंडीगढ़ के लिए अब तक सिर्फ दो रणजी मैच खेले हैं। जानकारी मिल रही है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी इस युवा हरफनमौला खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या के लिए विकल्प के तौर पर टीम के लिए तैयार करना चाहती है। हार्दिक पांड्या अपने क्रिकेट करियर में ज्यादातर चोट से जूझते रहते हैं। ऐसे में उनके वर्कलोड को कम करने के लिए मैनेजमेंट को ज्यादातर ध्यान उन पर ही देना पड़ता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी गैरमोजूदगी में कई नए खिलाड़ियों को तैयार कर रही है। इन्हीं में से एक राज बावा भी हैं। राज ने अंडर 19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में कुल 9 विकेट लेने के साथ टीम के लिए 252 रनों का अहम योगदान भी दिया। उन्होंने युगांडा के खिलाफ शानदार 162 रन भी बनाए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajangad Bawa (@rajangad.bawa)


टीम ने बीते समय में विजय शंकर और शिवम दूबे जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अजमाया, लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने में नाकामयाब रहे। ऐसे में अब मैनेजमेंट फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर का एक पूल बनाने की कोशिश कर रहा है। वर्तमान समय में भारतीय टीम के पास स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फास्ट बोलिंग व निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले टीम के पास कम ही विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में बावा आने वाले वक्त में टीम के लिए एक बेहतर फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में बेहतर साबित हो सकते हैं।