newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SRH vs RR: राजस्थान के रजवाड़ों ने हैदराबाद को दी करारी मात, 72 रनों से जीता मैच

SRH vs RR Live Score: आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है। दोनों ही टीमों कुछ बड़े उलटफेर किए गए हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए जीत की राह पर खुद को एक्शन मोड में खड़ा करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। 

नई दिल्ली:  आईपीएल-2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को  हार का स्वाद चखाया। राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से हार का मुंह दिखाया। सनराइजर्स ने टॉस जीतर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए।  जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 131 रन ही बना सकीं।

LIVE UPDATE:- 

राजस्थान ने हैदराबाद को चखाया हार का स्वाद

राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रनों से हार का स्वाद चखाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन की आक्रमक बल्लेबाजी की बदौलत टीम 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। वहीं, इसके जवाब में हैदराबाद की टीम आठ विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई और 72 रन से मुकाबला हार गई। बता दें कि हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा नाबाद रन अब्दुल समन ने बनाए। उन्होंने 32 रन बनाए।

हैदराबाद ने किया 50 का आंकड़ा पार 

हैदराबाद ने 50 का आंकड़ा का पार कर लिया है।

हैदराबाद के अब तक 6 बल्लेबाज हुआ आउट

हैदराबाद की शुरुआत काफी लचर दिख रही है। हैदराबाद के अब तक पांच बल्लेबाज आउट हो चुके हैं।  ग्लेन फिलिप्ट के रूप में हैदराबाद को पांचवां झटका लगा है।  वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने फिलिप्स को केएम आसिफ के हाथों कैच कराया। उन्होंने छह गेंद में एक छक्के की मदद से आठ रन बनाए।

हैदराबाद को दूसरा झटका

लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी बदतर रही। बिना खाता खोले टीम के दो बल्लेबाजी पवेलियन रवाना हो चुके हैं। अभिषेक वर्मा के बाद रोहित त्रिपाठी भी बिना खाता खोले  पवेलियन रवाना हो चुके हैं।

हैदराबाद को पहला झटका

बिना खाता खोले अभिषेक वर्मा पवेलियन रवाना हो चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अभिषेक ने कुल तीन गेंदों का सामना किया।

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू 

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू कर दी है। अभिषेक शर्मा और मंयक अग्रवाल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। ये दोनों पावरप्ले में तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।

राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 रन का लक्ष्य

राजस्थान ने हैदराबाद को 204 रन का लक्ष्य दिया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पचासा जड़ा। अंत में शिमरोन हेटमायर ने भी 22 रन बनाए। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए।

जोस बटलर ने ज़ड़ा पचासा

जोश बटलर ने  अपना पचासा पूरा कर लिया है। जोस बटलर 22 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए हैं। प्रशंसकों को उनके बहुत उम्मीदें हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने किया 50 का आंकड़ा पार

राजस्थान ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 50  रन का आंकड़ा पार कर लिया है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की आक्रमक बल्लेबाजी टीम की झोली में रनों की बरसात कर रही है। हैदराबाद के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।

SRH vs RR Live Score: जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी