
नई दिल्ली। कुछ लोगों की मृत्य सिर्फ नाममात्र होती है। सच्चाई तो यह है कि वे ताजिंदगी अपनी यादों के जरिए हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहते हैं। हम कभी उन्हें नहीं भूल पाते हैं। बीते दिनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस खबर ने उनके चाहने वालो को अंदर से झकझोर कर रख दिया था। किसी के लिए भी यह विश्वास करना मुश्किल था कि सिद्धू अब हमारे बीच नहीं रहे। इसे लेकर राजनीति भी देखने को मिली थी। लेकिन, हम इस खबर के राजनीतिक पहलू के बारे में नहीं, बल्कि उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आज सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि बेशक आज मूसेवाला हमारे बीच शारीरिक तौर पर नहीं हों, लेकिन वे हमेशा अपने गीतों व यादों के जरिए हमारे दिलों में रहेंगे।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूेसवाला को श्रद्धांजलि दी। अपने शतक तक पहुंचने के बाद, भावुक, आंसू भरी आंखों वाले सरफराज ने अपनी जांघ को सूंघकर और अपनी उंगली को आकाश की ओर इशारा करते हुए मूसेवाला के हस्ताक्षर वाले कदम को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि मूसेवाला कि पिछले महीने पंजाब के मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बहरहाल, पुलिस समेत अन्य जांच एजेंसी सिद्धू मूसेवाला प्रकरण की जांच कर रही है। अब तक इस मामले में संलिप्त कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।