
नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास एक आज सबसे बड़ा दिन है। इस दिन का इंतजार हर भारतीय क्रिकेट फैन कई सालों से कर रहा है। जी हां, आज (19 नवंबर) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला होने वाला है। इस बार टीम इंडिया विश्व कप के फ़ाइनल में है और फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होनी है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर चारों ओर दीवानगी देखने को मिल रही है। ऐसे में इस महामुकाबले के मद्देनजर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। तो आइए जानते हैं वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया को चीयर करने पहुंचने वाले सेलिब्रिटीज बारे में।
#RanveerSingh and #DeepikaPadukone leave for #Ahmedabad to watch the #ICCWorldCup2023 match between #IndiaVsAustralia #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/JclksS6GkZ
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) November 19, 2023
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
इस फेहरिश्त में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इन दोनों ही स्टार्स को टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहने अहमदाबाद के लिए रवाना होते हुए स्पॉट किया गया। दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण भी इस दौरान उनके साथ नजर आए।
#WATCH | Gujarat: Ahead of the ICC World Cup final between India and Australia, actress Urvashi Rautela says, “I am very excited. I am sure India will win the trophy…” pic.twitter.com/6jZf1VRpbr
— ANI (@ANI) November 19, 2023
उर्वशी रौतेला
टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने भी मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। उर्वशी ने कहा कि मैं बहुत एक्साइडेट हूं और मुझे पता है कि टीम इंडिया ट्रॉफी जरूर लाएगी।
View this post on Instagram
सारा तेंदुलकर
दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं।
#WATCH | Gujarat: Anushka Sharma, actress and wife of Indian cricketer Virat Kohli leaves for Narendra Modi Stadium in Ahmedabad for ICC Cricket World Cup final match between India Vs Australia. pic.twitter.com/jYZxkDyVYi
— ANI (@ANI) November 19, 2023
अनुष्का शर्मा
विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा की तरह फ़ाइनल मुकाबले में भी विराट को सपोर्ट करती हुई नजर आएंगी।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी आज के इस फाइनल मैच को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं।
Shami is incredible; I just love the man…. The minute he got the opportunity, he didn’t lose it. He came and gave his all. His preparation met with the opportunity, and that’s what exploded….: @vivekoberoi tells @AruneelS #ICCWorldCup2023|#INDvsAUS pic.twitter.com/SX984KdPMe
— TIMES NOW (@TimesNow) November 18, 2023
विवेक ओबरॉय
अहमदाबाद में आज होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अपने परिवार के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस महामुकाबले को देखने के लिए दग्गुबती वेंकटेश, पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम, जोनिता गांधी, नक्ष अजीज, अमित मिश्रा, तुषार जोशी, आदित्य गढवी भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
📸📸 Finale ready! ⏳
We’re less than 24 hours away from the #CWC23 summit clash 🏟️#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/vpd87iSZfG
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस फ़ाइनल महामुकाबला देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाम भी उपस्थित होंगें। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर रिचर्ड मार्ल्स भी इस फाइनल मैच की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।