newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravindra Jadeja Created History in Test cricket : टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर

Ravindra Jadeja Created History in Test cricket : आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा के फिलहाल 400 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और वो नंबर एक की पोजिशन पर काबिज हैं। जडेजा पिछले 38 महीनों (1152 दिन) से दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी (टेस्ट में) बने हुए हैं।

नई दिल्ली। भारत के ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सपना है। रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट के आलराउंडर खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग में दुनिया में नंबर वन पायदान पर तो काफी समय से काबिज हैं मगर अब वो इस पोजिशन पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा पिछले 38 महीनों (1152 दिन) से दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी (टेस्ट में) बने हुए हैं। जडेजा ने दुनिया के पूर्व धुरंधर ऑलराउंडरों जैसे कपिल देव, इमरान खान, जैक्स कालिस को पीछे छोड़ते हुए वो कर दिखाया जो अब तक कोई ना कर सका।

आईसीसी टेस्ट के ऑलराउंडर प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा के फिलहाल 400 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और वो नंबर एक की पोजिशन पर काबिज हैं। साल 2022 में 9 मार्च को जारी की गई आईसीसी टेस्ट के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया था। तब से लेकर आज तक रवींद्र जडेजा टॉप पोजिशन पर बरकरार हैं। जडेजा वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़कर नंबर वन बने थे। रवींद्र जडेजा ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में 80 मैच खेले हैं जिसमें 34.74 के औसत से 3370 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग में 24.14 के औसत से जडेजा ने 323 विकेट हासिल भी चटकाए हैं।

रवींद्र जडेजा के लिए एक और खुशखबरी भी है। आईसीसी वनडे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में जडेजा अब नंबर-9 की पोजीशन पर पहुंच गए हैं। इसमें उनके 220 रेटिंग प्वाइंट हैं। वनडे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके बाद अक्षर पटेल 12वें नंबर पर हैं। वहीं टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में रवींद्र जडेजा के बाद बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज दूसरे नंबर पर हैं। मिराज के 327 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।