newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravindra Jadeja and Rivaba: ‘Hello MLA…’ पत्नी रिवाबा की जीत से खुश होकर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने लिखा कुछ हो गया Tweet वायरल

Ravindra Jadeja and Rivaba: वहीं रिवाब के चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने पर पति रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को एक बार फिर से अनोखे अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी है। जडेजा ने अपने ट्वीट में लिखा,  Hello MLA आप इसके सच्चे हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है। मैं सभी लोगों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे कल सामने आ चुके है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से जीत का डंका बजाया है और लगातार सातवीं बार सत्ता पर काबिज हो गई है। भाजपा के आगे कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई है। गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है। बता दें कि 182 में से भाजपा ने 156 सीटों पर जीतने पर कामयाबी रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी महज 17 सीटें ही जीत पाई है। वहीं आम आदमी पार्टी 5 और अन्य 4 सीटें पर जीत हासिल कर पाई। इसके साथ एक बार फिर राज्य में भाजपा सत्ता पर काबिज हो गई है। वहीं इस बार का गुजरात चुनाव काफी दिलचस्प रहा है। चुनावी मैदान में जहां पिता-बेटे एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आए। वहीं इस बार जो चुनाव में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही है वो भारतीय टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा।

भाजपा ने रिवाबा जडेजा को जामनगर उतरी सीट से चुनावी मैदान में उतारा। खास बात ये है कि इस सीट से रविंद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा अपनी भाभी के खिलाफ कांग्रेस तरफ से चुनावी प्रचार करते दिखी। लेकिन चुनाव में रिवाबा जडेजा ने जीत हासिल कर ली। रिवाबा ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार करशनभाई को पच्चास हजार से वोटों से मात देकर जीत दर्ज की। रिवाबा जडेजा को 88,835  वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे आम आदमी पार्टी के करशनभाई 35,265 मत मिले।

tweet jadeja

वहीं रिवाब के चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने पर पति रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को एक बार फिर से अनोखे अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी है। जडेजा ने अपने ट्वीट में लिखा,  Hello MLA आप इसके सच्चे हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है। मैं सभी लोगों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई यूजर्स रिवाबा और क्रिकेटर जडेजा को बधाई देते हुए नजर आए।

गौरतलब है कि क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा के लिए चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आए थे। वो राज्य में कई रोड भी करते हुए नजर आए थे। जडेजा ने लोगों से पत्नी रिवाबा को जीताने की मांग की थी।