newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohammed Siraj: जब लोगों ने कहा ‘क्रिकेट छोड़ो, ऑटो चलाओ’, निराश हो गये थे सिराज, धोनी ने किया था हौसला बुलंद

Mohammed Siraj:कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक मैच में सिराज 14 गेंदों के अंदर ही पांच छक्के खा चुके थे। इस दौरान उन्होंने कुल 36 रन गंवा दिए थे। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने दो गेंदे ऐसे फैंकी थी जो की क्रिकेट शब्दावली में बीमर कहे जाते हैं, बीमर माने टप्पा खाए बिना बल्लेबाज के कमर से ऊंची गेंद फैंकना। इन दो गेंदों के कारण उन्हें गेंदबाजी से भी हटा दिया गया था। सिराज ने उस मैच को याद करते हुए आरसीबी के पॉडकास्ट में कहा कि बीमर गेंद फेंकने के बाद लोगों द्वारा मेरी बहुत आलोचना की गई थी। मुझे क्रिकेट छोड़कर पिता के साथ ऑटो चलाने तक की नसीहत दे दी गई थी।

नई दिल्ली। 2019 के आईपीएल में मो. सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, उन्होंने करीब 10 की इकॉनमी से रन लुटाए थे और 9 मैचों में कुल 7 विकेट  ही हासिल कर पाए थे। इस पर उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी, यहां तक की उनके राष्ट्रीय टीम में सेलेक्शन को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे। पर इस दौरान सबसे दुखद जो बात हुई थी वो ट्रोलर्स का उनके प्रति रवैया रहा था, उनको यह तक सलाह दे दी गई थी कि- भाई साब, आपके वश का ना है ये क्रिकेट, आप जाओ और ऑटो चलाओ अपने पापा के साथ.., इस वाक्ये से सिराज बहुत व्यथित हुए थे। सिराज ने इस पूरे मामले को अब प्रकाश में लाया है। आइए जानते हैं क्या कुछ कहा सिराज ने..

siraj

आरसीबी के पॉडकास्ट में सिराज ने किया खुलासा

याद कीजिए कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक मैच में सिराज 14 गेंदों के अंदर ही पांच छक्के खा चुके थे। इस दौरान उन्होंने कुल 36 रन गंवा दिए थे। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने दो गेंदे ऐसे फैंकी थी जो की क्रिकेट शब्दावली में बीमर कहे जाते हैं, बीमर माने टप्पा खाए बिना बल्लेबाज के कमर से ऊंची गेंद फैंकना। इन दो गेंदों के कारण उन्हें गेंदबाजी से भी हटा दिया गया था। सिराज ने उस मैच को याद करते हुए आरसीबी के पॉडकास्ट में कहा कि बीमर गेंद फेंकने के बाद लोगों द्वारा मेरी बहुत आलोचना की गई थी। मुझे क्रिकेट छोड़कर पिता के साथ ऑटो चलाने तक की नसीहत दे दी गई थी। गौरतलब है कि सिराज के पिता की मृत्यु 2020 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय हो गई थी, वे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने मेरे संघर्ष को नहीं देखा,जब पहली बार टीम इंडिया के लिए मेरा चयन हुआ, तो माही भाई ने मुझे करियर को लेकर जरूरी सलाह दी थी।

dhoni

क्या कहा था कैप्टन कूल धोनी ने

आलोचना से व्यथित सिराज को फिर धोनी का मार्गदर्शन मिला था। खुद सिराज ने धोनी को लेकर कहा कि माही भाई ने मुझे समझाया था कि -लोग जो कह रहे हैं उस पर ध्यान मत दो। उन्हें नजरअंदाज करो। आप जब बेहतर प्रदर्शन करते हो तो वही लोग आपकी प्रशंसा करते हैं और खराब खेलने पर आपके लिए वही लोग बुरा भी कहते हैं। ऐसी प्रतिक्रियाओं को कभी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। आगे सिराज ने कहा कि उनकी बात सच साबित  हुई जब मैंने बेहतर प्रदर्शन किया तो वही लोग मेरी तारीफ कर रहे थें। अब मुझपर इन आलोचनाओं का कोई असर नहीं होता। बता दें कि, सिराज को आरसीबी की टीम ने 7 करोड़ में रिटेन किया है।