newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RCB vs GUJ W: आरसीबी ने दर्ज की बैक टू बैक दूसरी जीत, गुजरात को आठ विकेट से दी करारी शिकस्त

RCB vs GUJ W Live: सोफिया डंकली के आउट होने के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट और सब्बिनेनी मेघना ने पारी को संभाल लिया है। वोल्वार्ड्ट 12 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं, मेघना ने 14 गेंद पर छह रन का स्कोर खड़ा किया है।

नई दिल्ली। गुजरात जाएंट्स के 188 रन के जवाब में मात्र 2 विकेट खोकर आरसीबी ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की है WPL में आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है, इसके बाद उसकी उम्मीद बरकरार हैं। आरसीबी के लिए इस मैच के हीरो बनी सोफी डिवाइन, सोफी डिवाइन की धमाकेदार पारी की बदौलत आरसीबी ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बना लिए। उसके लिए सोफी डिवाइन ने 36 गेंद पर 99 रन की विस्फोटक पारी खेलीबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोफी डिवाइन की धमाकेदार पारी की बदौलत आरसीबी ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बना लिए। उसके लिए सोफी डिवाइन ने 36 गेंद पर 99 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। उन्होंने 42 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। एश्ले गार्डनर ने 26 गेंद पर 41 और सब्बिनेनी मेघना ने 32 गेंद पर 31 रन बनाए। सोफिया डंकली 10 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। आखिरी ओवरों में हरलीन देओल और दयालन हेमलता ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर नौ गेंद पर 27 रन की साझेदारी कर दी। हेमलता छह गेंद पर 16 रन और हरलीन देओल पांच गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए। सोफी डिवाइन और प्रीति बोस को एक-एक सफलता हासिल की।

आरसीबी ने दिया दूसरा झटका

आरसीबी के लिए अच्छी खबर है कि प्रीति बोस ने गुजरात को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने सब्बिनेनी मेघना को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप कराया। मेघना ने 32 गेंद पर 31 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए।

गुजरात ने 12 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। लौरा वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर क्रीज पर हैं। वोल्वार्ड्ट 42 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं।

GUJ vs RCB Live : गुजरात की पारी के 10 ओवर का खेल हुआ खत्म

अबतक गुजरात की परफॉर्मेंस अच्छी रही है। गुजरात जाएंट्स की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। टीम ने एक विकेट पर 78 रन बनाए हैं। लौरा वोल्वार्ड्ट 26 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं, सब्बिनेनी मेघना ने 24 गेंद पर 22 रन का स्कोर खड़ा किया है।

GUJ vs RCB Live : पावर प्ले में 1 विकेट खोकर गुजरात ने बनाए 45 रन

आपको बता दें कि गुजरात की पारी का पावरप्ले समाप्त हो चुका है। उसने छह ओवर में एक विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। सोफिया डंकली के आउट होने के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट और सब्बिनेनी मेघना ने पारी को संभाल लिया है। वोल्वार्ड्ट 12 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं, मेघना ने 14 गेंद पर छह रन का स्कोर खड़ा किया है।

GUJ vs RCB Live : आरसीबी को मिली पहली सफलता

आखिरकार आरसीबी को एक लंबे समय के बाद पहली सफलता हासिल हो गई है। गुजरात जाएंट्स को पहला झटका सोफी डिवाइन ने दिया है। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सोफिया डंकली को क्लीन बोल्ड कर दिया। डंकली ने 10 गेंद पर 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए। गुजरात ने तीन ओवर में एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। लौरा वोल्वार्ड्ट 10 और सब्बिनेनी मेघना एक रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई है।