
नई दिल्ली। शनिवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को कड़ी टक्कर देते हुए 5 विकेट से धूल चटा थी। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स अब नॉक आउट राउंड से बाहर हो गई है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी को खुशी से झूमते और नाचते देखा। इस खुशी की एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसी और पूरी टीम को मैच देखते हुए देखा जा रहा है। हर विकेट और हर शॉट के बाद सभी के चेहरे के एक्सप्रेशन बदल रहे हैं।
जीत की खुशी में झूम उठे विराट कोहली
प्लेऑफ में आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल में एंट्री पक्की हो चुकी है और ये पूरी टीम के लिए खुशी की बात है। इसी जीत का जश्न मनाते हुए पूरी टीम को देखा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे विराट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम दिल की धड़कनों को थामे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच देख रही है। इसी दौरान बीच में इंटरनेट चला जाता है और विराट कोहली सीढ़ियों की तरफ भागते हैं। फिर अचानक से इंटरनेट आ जाता है और सभी लोग मैच की तरफ देखने लगते हैं। आखिरी में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद आरसीबी की टीम की तो बांछे खिल गई।
This is such a beautiful video – celebration from Virat Kohli, Maxi and Faf is just wholesome. pic.twitter.com/7bFLJ27iGi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2022
टिम डेविड ने निभाई जीत में बड़ी भूमिका
जीत की खुशी में विराट कोहली को डांस करते हुए भी देखा गया।विराट का डांसिग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मैच काफी इंटरेस्टिंग रहा। दिल्ली ने पहले मैच खेलने का फैसला लिया और 7 विकेट के साथ 159 रन बनाए। जबकि मुंबई ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर और 5 विकेट में ही हासिल कर लिया। इस मैच को जीताने में टिम डेविड की अहम भूमिका रही। उन्होंने 11 गेंद पर 34 रन बनाकर लक्ष्य को काफी हद तक कम कर दिया।