newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बोली, इन 10 खिलाड़ियों ने सबको चोंकाया, देखिए लिस्ट

IPL 2025 Mega Auction: राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल 8 महीने के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में चुने जाने वाले खिलाड़ी बन गए। बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर के बाद सुर्खियां बटोरीं।

नई दिल्ली। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। इस नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई, जबकि कुछ बड़े नाम उम्मीद के बावजूद अनसोल्ड रह गए। इस बार सभी 10 टीमों ने मिलकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए और कुल 182 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। आइए नजर डालते हैं इस मेगा ऑक्शन के खास पलों पर।

सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने माना कि पंत को टीम में शामिल करने के लिए उन्हें अपनी अपेक्षा से ज्यादा खर्च करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के RTM कार्ड इस्तेमाल करने के बावजूद, लखनऊ ने आखिरी पल में 6.25 करोड़ और बढ़ाते हुए बाजी मार ली।

श्रेयस अय्यर बनेंगे पंजाब किंग्स के कप्तान

पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च कर श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। इस बोली ने अय्यर को कुछ समय के लिए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का दर्जा दिलाया, लेकिन जल्द ही ऋषभ पंत ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रेयस को कप्तान के तौर पर टीम में शामिल करने से पंजाब को बड़ी मजबूती मिली।

वेंकटेश अय्यर पर कोलकाता का दांव

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में वापस शामिल किया। पिछले सीजन के अंत में रिटेन नहीं करने के बावजूद, केकेआर ने वेंकटेश को खरीदने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

वॉर्नर, विलियमसन और पृथ्वी शॉ मायूस

  • डेविड वॉर्नर: 2016 के आईपीएल विजेता कप्तान डेविड वॉर्नर को इस बार नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।
  • केन विलियमसन: लगातार चोटों और खराब फॉर्म के कारण विलियमसन भी अनसोल्ड रहे।
  • पृथ्वी शॉ: एक समय ‘अगले सचिन तेंदुलकर’ कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ भी इस बार बेस प्राइस 75 लाख रुपये पर अनसोल्ड रह गए।

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल 8 महीने के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में चुने जाने वाले खिलाड़ी बन गए। बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर के बाद सुर्खियां बटोरीं।

Vaibhav

जेम्स एंडरसन की अनदेखी पर उठे सवाल

42 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन में पहली बार शामिल हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को कोई फ्रेंचाइजी नहीं मिली। हाल ही में रिटायर हुए एंडरसन को टीमें अनुभव साझा करने के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प मान रही थीं, लेकिन उनकी उम्र और टी20 अनुभव की कमी ने उन्हें अनसोल्ड कर दिया।

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई ने खरीदा

पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अर्जुन पिछले तीन सीजन से मुंबई के लिए खेल रहे हैं और 2023 में डेब्यू कर चुके हैं।