newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2025 Suspend : आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित, भारत-पाक के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने लिया फैसला

IPL 2025 Suspend : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों से सलाह के बाद यह फैसला किया है। बीसीसीआई अब जल्द ही नई बचे हुए मैच की नई तारीखों का ऐलान करेगी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को भी रद्द कर दिया गया था।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों से सलाह के बाद यह फैसला किया है। बीसीसीआई अब जल्द ही नई बचे हुए मैच की नई तारीखों का ऐलान करेगी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को भी रद्द कर दिया गया था। बीसीसीआई का कहना है कि राष्ट्र और इसकी संप्रभुता, अखंडता तथा सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बीसीसीआई भारत की सुरक्षा करने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और हमेशा राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में अपने निर्णयों को संरेखित करेगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अभी तक कुल 57 मैच खेले गए हैं हालांकि 57वां मुकाबला जो कि धर्मशाला में था बीच में रद्द कर दिया गया था। इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाने थे इस तरह से अभी 16 मैच और होने हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेन में होना था। वैसे इससे पहले भी एक बार आईपीएल को कोरोना काल में सस्पेंड किया गया था। उस सीजन के बचे हुए मुकाबले बाद में यूएई में कराए गए थे।

bcci

पिछले साल 2024 में आईपीएल दो हिस्सों में आयोजित हुआ था क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव होने थे। पिछले साल 22 मार्च से 7 अप्रैल तक आईपीएल के 21 मैच खेले गए उसके बाद चुनाव की तारीखों को देखते हुए बाकी मैचों का शेड्यूल तय किया गया था। उधर पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आयोजन चल रहा है। पाकिस्तान ने पीएसएल के बचे हुए मैचों को रीशेड्यूल करते हुए दुबई में कराने का फैसला किया है। रावलपिंडी स्टेडियम में ड्रोन हमले के बाद कराची और पेशावर के बीच कल का मैच भी नहीं हो पाया था।