
नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हो गए हैं। उन्हें यह चोट तब लगी जब रविंद्र जडेजा की एक तेज गेंद उनके पैर पर लगी। गेंद पकड़ने की कोशिश में पंत के पैर के उस हिस्से पर चोट लगी जिसे लेग गार्ड से कवर नहीं किया गया था। इसके बाद पंत दर्द से कराह उठे और मैदान पर फीजियो को बुलाना पड़ा। दर्द इतना तीव्र था कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और इस दौरान वो अपने पैरों पर खड़े होकर चल भी नहीं पा रहे थे। पंत की जगह युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।
Get well soon, Rishabh Pant. 👍
We’re not like your fans who wished bad for KL Rahul. https://t.co/EmPzYTfAF6 pic.twitter.com/xERFpPY3kA
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) October 17, 2024
दाएं पैर में चोट चिंता का कारण
ऋषभ पंत को चोट उनके दाएं पैर में लगी है, जो पहले ही एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो चुका है। कुछ समय पहले हुए सड़क हादसे में पंत के दाएं पैर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद सर्जरी तक करनी पड़ी थी। अब फिर से उसी पैर में चोट लगना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गया है। अगर पंत की चोट गंभीर साबित होती है, तो यह सवाल उठ खड़ा होगा कि क्या वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर पाएंगे? टीम इंडिया को इस महत्वपूर्ण टेस्ट में पंत की सख्त जरूरत है, खासकर तब जब भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर सिमट गई है और न्यूजीलैंड ने पहली ही पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।
🚨 An update on Rishabh Pant #INDvsNZ pic.twitter.com/mj0sokQQMY
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 17, 2024
पंत ने किया संघर्ष, लेकिन टीम इंडिया नहीं बच पाई
बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर साबित हुई। पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई, जिसमें से पांच बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी हर एक रन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। टीम इंडिया अब यही उम्मीद करेगी कि दूसरी पारी में पंत का बल्ला चले और वे अपनी टीम को वापसी की राह पर ले आएं।
टीम इंडिया कैसे बचाएगी बेंगलुरु टेस्ट?
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट को बचा पाएगी? मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय टीम का इस मैच में जीतना लगभग असंभव नजर आ रहा है। हालांकि, अगर भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करें और मौसम का साथ मिले, तो मैच को ड्रॉ किया जा सकता है। बेंगलुरु में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है, जो टीम इंडिया को राहत दे सकती है।