
नई दिल्ली। दुर्घटनाग्रस्त हुए ऋषभ पंत का आज पहली बार रिएक्शन सामने आया है। बीते दिनों रूड़की अपने घर जाते वक्त पंत दुर्भाग्यवश दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया था। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई थी। लेकिन स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में रेफर किया गया। जहां वर्तमान में उनका उपचार जारी है। उधर, उनके हेल्थ पर बीसीसीआई सहित उत्तराखंड सरकार ने पूरी नजर बनाए रखी है। सीएम धामी ने पंत के उपचार में होने वाले खर्च को राज्य सरकार द्वार वहन किए जाने का भी ऐलान किया था।
इतना ही नहीं, खुद पीएम मोदी ने भी पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं व उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की थी। इसके अलावा उनकी मां से भी फोन पर बात की थी और उन्हें हर संभंव सहायता का आश्वासन दिया था। वहीं, अब पंत ने अपने स्वास्थ्य को लेकर अब बड़ी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है?
बता दें कि पंत ने दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पहली बार ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। को धन्यवाद @बीसीसीआई , @जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए’।
पंत का यह ट्वीट अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है। यह ट्वीट काफी चर्चा में है। जाहिर है कि पंत के स्वास्थ्य होने का इंतजार उनके प्रशंसकों को है। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार होने के बाद पंत कितने समय तक क्रिकेट ग्राउंड से अलहदा रहते हैं। इस पर अभी टिप्पणी करना मुश्किल है। आपको बता दें कि पंत ने अपने ट्वीट में खुद की सफल सर्जरी होने की जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी सर्जरी सफल हुई है। साथ ही उन्होंने आगे की चुनौतियों के लिए खुद को मजबूत योद्धा के रूप में दिखाया है। ऐसे में उनके प्रशंसकों को उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने का इंतजार रहेगा।
I am humbled and grateful for all the support and good wishes. I am glad to let you know that my surgery was a success. The road to recovery has begun and I am ready for the challenges ahead.
Thank you to the @BCCI , @JayShah & government authorities for their incredible support.— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023
एक्सीडेंट की वजह क्या थी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंत को कार ड्राइव करते समय झपकी आ गई थी। जिसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद कार में आग लग गई। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने पंत की सहायता की और उ्न्हें समय पर अस्पताल में भर्ती करवाया।