newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI T20 Series: टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे रोहित, पंत और दिनेश कार्तिक, टीम में जगह लेंगे ये खिलाड़ी

IND vs WI: बता दें कि वनडे सीरीज के लिए भारत के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था।

नई दिल्ली। वर्तमान में भारतीय टीम शिखर धवन की अगुवाई में वनडे सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और इन दोनों मैचों में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को शिकस्त दे कर सीरीज को 2-0 से पहले ही अपने नाम कर लिया है। अब बचा हुआ फाइनल मैच आने वाली तरीख 27 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। बता दें कि वनडे सीरीज के लिए भारत के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था। जिसके चलते तीन मैचों की वनडे सीरीज में युवा चैहरे देखने को मिले थे। लेकिन टी-20 सीरीज के लिए कुछ सिनियर खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है।

indian cricket team

टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे रोहित शर्मा

वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को दी गई है। लेकिन टी-20 सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक भी टी-20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा होंगे। इस सीरीज के लिए ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज भी पहुंच गए हैं। बता दें कि टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 के तीन मुकाबले वेस्टइंडीज की धरती पर ही होंगे और शेष दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)


टी-20 सीरीज के लिए टीम में होंगे कई बदलाव 

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा जब वेस्टइंडीज पहुंचे तो इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक भी नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने के मिलेंगे। हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल को भी अभी टीम के साथ आकर जुड़ना है।