newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma’s Son Name Revealed: रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने कर दिया अपने बेटे के नाम का खुलासा, जानिए किस नाम से जाना जाएगा जूनियर हिटमैन..?

Rohit Sharma’s Son Name Revealed: रितिका ने इस फोटो में अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे हैं। महिला की फोटो पर रितिका का नाम, पुरुष की फोटो पर रोहित शर्मा का नाम, बेटी की फोटो पर समायरा और बेटे की फोटो पर ‘अहान’ लिखा गया है। इससे साफ है कि रोहित और रितिका ने अपने बेटे का नाम ‘अहान’ रखा है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया। अब रितिका ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने परिवार की एक एनिमेटेड तस्वीर साझा की, जिसमें रोहित और रितिका के साथ उनके दोनों बच्चे दिखाई दे रहे हैं।

परिवार की एनिमेटेड तस्वीर में नजर आए 4 सदस्य

रितिका ने इस फोटो में अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे हैं। महिला की फोटो पर रितिका का नाम, पुरुष की फोटो पर रोहित शर्मा का नाम, बेटी की फोटो पर समायरा और बेटे की फोटो पर ‘अहान’ लिखा गया है। इससे साफ है कि रोहित और रितिका ने अपने बेटे का नाम ‘अहान’ रखा है।

क्या है ‘अहान’ का मतलब?

अहान नाम संस्कृत शब्द ‘अहा’ से लिया गया है। इसका मतलब है ‘जागृत करना’। यह नाम भोर, सूर्योदय, सुबह की महिमा, प्रकाश की पहली किरण, चेतना और जागरूकता जैसे सकारात्मक भावनाओं का प्रतीक है। यह नाम काफी यूनिक और लोकप्रिय है।

रोहित दूसरे टेस्ट में करेंगे वापसी

रोहित शर्मा बेटे के जन्म के समय परिवार के साथ थे, जिसकी वजह से वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी संभाली। अब रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और पिंक बॉल से अभ्यास कर रहे हैं। वह 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

टेस्ट करियर में रोहित का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। 111 पारियों में उन्होंने 42.27 की औसत से 4270 रन बनाए हैं। उनके खाते में 12 शतक और 18 अर्धशतक हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन है।