नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद अब भारतीय टीम अफगानिस्तान के 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी है। जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है। हालांकि अफगानिस्तान के साथ होने वाले टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन टीम की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है। खबरों के अनुसार रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में लंबे समय के बाद वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में हार मिलने के बाद से ही तीनों दिग्गज टीम से बाहर हैं। उस समय लोगों का कहना था कि BCCI इन बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गई है और उसके बाद से हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया। कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या ही आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।
लेकिन हार्दिक का बार-बार चोटिल होना भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए पांड्या और सूर्य कुमार यादव चोट की वजह से उपलब्ध नहीं। खबरें के अनुसार, चयनकर्ताओं ने रोहित और विराट से उनके टी20 फ्यूचर को लेकर भी बात की है। इन सीनियर खिलाड़ियों ने आगे टी-20 में खेलने की इच्छा जाहिर कर दी है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे और ना सिर्फ इस सीरीज में बल्कि आने वाले टी20 विश्व कप में भी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
अब सवाल यह उठता है कि वर्ल्ड कप की हार के बाद जब नए खिलाड़ियों को अजमाने की योजना थी तो टी20 वर्ल्ड कप के नजदीक आते आते फिर से उन्हीं खिलाड़ियों के पास वापस जाना। जो कि पिछले 2 वर्ल्ड कप की हार वाली टीम का हिस्सा रहे थे। यह थोड़ा समझ से परे वाला फैसला है। कई क्रिकेट के दिग्गज इन खिलाड़ियों की वापसी से खुश हैं, तो कुछ दिग्गज BCCI के इस फैसले से ज्यादा खुश नहीं दिख रहे हैं।
अब देखना होगा जब भारतीय टीम का आज ऐलान होगा तब ये सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं अगर होते हैं तो हार्दिक पांड्या का क्या होगा। जो कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने का सपना संजोए बैठे थे। आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अफगानिस्तान के साथ होने वाली सीरीज आखिरी टी20 सीरीज होगी। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है उसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। आईपीएल खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी।