newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AFG T20I Series: 14 महीने बाद टी-20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी, हार्दिक को लगेगा बड़ा झटका?

IND vs AFG T20I Series January 2024: खबरें के अनुसार, चयनकर्ताओं ने रोहित और विराट से उनके टी20 फ्यूचर को लेकर भी बात की है। इन सीनियर खिलाड़ियों ने आगे टी-20 में खेलने की इच्छा जाहिर कर दी है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे और ना सिर्फ इस सीरीज में बल्कि आने वाले टी20 विश्व कप में भी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद अब भारतीय टीम अफगानिस्तान के 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी है। जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है। हालांकि अफगानिस्तान के साथ होने वाले टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन टीम की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है। खबरों के अनुसार रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में लंबे समय के बाद वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में हार मिलने के बाद से ही तीनों दिग्गज टीम से बाहर हैं। उस समय लोगों का कहना था कि BCCI इन बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गई है और उसके बाद से हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया। कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या ही आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।

india team

लेकिन हार्दिक का बार-बार चोटिल होना भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए पांड्या और सूर्य कुमार यादव चोट की वजह से उपलब्ध नहीं। खबरें के अनुसार, चयनकर्ताओं ने रोहित और विराट से उनके टी20 फ्यूचर को लेकर भी बात की है। इन सीनियर खिलाड़ियों ने आगे टी-20 में खेलने की इच्छा जाहिर कर दी है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे और ना सिर्फ इस सीरीज में बल्कि आने वाले टी20 विश्व कप में भी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

rohit and virat kohli

अब सवाल यह उठता है कि वर्ल्ड कप की हार के बाद जब नए खिलाड़ियों को अजमाने की योजना थी तो टी20 वर्ल्ड कप के नजदीक आते आते फिर से उन्हीं खिलाड़ियों के पास वापस जाना। जो कि पिछले 2 वर्ल्ड कप की हार वाली टीम का हिस्सा रहे थे। यह थोड़ा समझ से परे वाला फैसला है। कई क्रिकेट के दिग्गज इन खिलाड़ियों की वापसी से खुश हैं, तो कुछ दिग्गज BCCI के इस फैसले से ज्यादा खुश नहीं दिख रहे हैं।

ROHIT AND HARDIK

अब देखना होगा जब भारतीय टीम का आज ऐलान होगा तब ये सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं अगर होते हैं तो हार्दिक पांड्या का क्या होगा। जो कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने का सपना संजोए बैठे थे। आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अफगानिस्तान के साथ होने वाली सीरीज आखिरी टी20 सीरीज होगी। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है उसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। आईपीएल खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी।