newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma: फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास! वायरल पोस्ट ने मचाया तहलका

Rohit Sharma Retirement: सोशल मीडिया पर इसे ट्विटर हैंडल @ImR0hitt45 अकाउंट से पोस्‍ट साझा किया गया है, जबकि असल में रोहित शर्मा का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @ImRo45 है।

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। वहीं फाइनल में हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने बवाल काट दिया है। वायरल पोस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का दावा किया गया जा रहा है। पोस्ट में लिखा गया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में कंगारुओं से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस के बीच हड़कंप मच गया। सब हक्के-बक्के रह गए कि अचानक से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास कैसे ले लिया? फैंस इस पोस्ट को देखकर चकित थे कि इतना बड़ा फैसला एकदम से कैसे ले लिया। सभी क्रिकेट प्रेमी इस रोहित शर्मा के संन्यास की खबर को सच मानने लगे थे। लेकिन क्या वाकई में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है। इस खबर में हम आपकी शंका को दूर करने जा रहे है।

जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई-

बता दें कि ये पूरी तरह से फेक न्यूज है। जब इस वायरल पोस्ट की जांच की गई तो ये पूरी तरह से गलत साबित हुआ। दरअसल सोशल मीडिया पर इसे ट्विटर हैंडल @ImR0hitt45 अकाउंट से पोस्‍ट साझा किया गया है, जबकि असल में रोहित शर्मा का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @ImRo45 है। इससे साफ हो जाता है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर पूर तरह से निराधार है। उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने का कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर को सच मानते हुए यूजर्स ने ट्वीट किए।

बता दें कि लगातार दूसरी मर्तबा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंडिया का शिकस्त खानी पड़ी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार मिली है। टीम इंडिया के पास बेहतरीन मौका था टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करने का। लेकिन भारत ऐसे नहीं कर पाई और क्रिकेट फैंस में बेहद नाराजगी है।