newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma : धर्मशाला में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कब लेंगे क्रिकेट से रिटायरमेंट

Rohit Sharma : पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी है। रोहित बोले, मैंने पिछले कुछ सालों में शानदार खेल दिखाया है और मैं अपने खेल का अच्छे से मजे लूट रहा हूँ।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बड़ी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा है कि जिस दिन मैं सो कर उठूंगा और मुझे लगेगा कि मैंने कमजोर खेलना शुरू कर दिया है, उसी समय मैं अपने करियर को विराम लगा दूंगा। मैंने पिछले कुछ सालों में शानदार खेल दिखाया है और मैं अपने खेल का अच्छे से मजे लूट रहा हूँ।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के मौजूदा टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो पहले मैच में मिली करारी हार के बाद भारत 4-1 से सीरीज जीती है। वहीं एक बल्लेबाज के तौर पर भी इस सीरीज में रोहित ने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में खेले गए 5 मैचों की 9 पारियों में 44.44 की औसत और 64.20 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी निकली है।

वहीं अगर बात कप्तान रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की करें तो इन्होंने टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 59 मैचों की 101 पारियों में 45.46 की औसत से 4173 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 262 मैचों की 254 पारियों में 49.12 की बेहतरीन औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट से 10709 रन बनाए हैं, जबकि टी 20 में रोहित ने 151 मैचों में 143 पारियों में 31.79 की औसत और 139.97 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन निकले हैं। इस दौरान इनके बल्ले से पांच शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।