
नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास एक आज सबसे बड़ा दिन है। इस दिन का इंतजार हर भारतीय क्रिकेट फैन कई सालों से कर रहा है। जी हां, आज (19 नवंबर) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला होने वाला है। इस बार टीम इंडिया विश्व कप के फ़ाइनल में है और फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होनी है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश इस बार जहां तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन का ख़िताब हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में भारत ने अब तक एक भी मैच न हारते हुए लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर एक चैंपियन की तरह खेल दिखाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत के दो मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ मैचों में विजय हासिल की है।
📸📸 Finale ready! ⏳
We’re less than 24 hours away from the #CWC23 summit clash 🏟️#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/vpd87iSZfG
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे। ऐसे में ये देखना होगा कि भारत फ़ाइनल मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करता है या नहीं। बता दें कि अहमदाबाद में काली मिट्टी से बनी पिच पर धीमा टर्न मिल सकता है, लेकिन भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्पिनर के तौर पर उतारने की संभावना नजर नहीं आती है। जब ग्रुप स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रविचंद्रन अश्विन भी भारत के प्लेइंग-11 का हिस्सा थे।
Two captains. One trophy 🏆
Who will lift the ultimate prize?#CWC23 pic.twitter.com/SjoMaRHpC2
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए थे। सिराज ने 9 ओवरों में 74 रन लुटाए थे। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में भारत के पास सिराज का विकल्प मौजूद है, लेकिन कप्तान रोहित शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करें। क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं भारतीय टीम ने पिछले छह मैचों में जो प्लेइंग-11 उतारा, उसने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसे में प्लेइंग-11 में अगर कोई बदलाव ना हो तो हैरानी की बात नहीं होगी। यानी हम ये कह सकते हैं कि रोहित पुराना विनिंग फॉर्मूला ही इस मैच में उपयोग कर सकते हैं।
Pumped 🆙 for the #CWC23 Final 🏟️👌#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/9YtJiO2anE
— BCCI (@BCCI) November 17, 2023
टॉस जीतकर बैटिंग लेना चाहेंगे रोहित?
फाइनल मुकाबले में अगर रोहित शर्मा टॉस जीतते हैं तो वो जरूर बल्लेबाजी लेना चाहेंगे। ताकी विपक्षी टीम पर दवाब बनाया जा सके। बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और खुद कप्तान रोहित जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में वो चाहेंगे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके।
The #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZV
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया को हलके में नहीं ले सकता भारत
”सैंडपेपर” विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की संस्कृति में ऐसे तो काफी बदलाव आया है। टीम ने किसी भी कीमत पर जीत की संस्कृति छोड़ दी लेकिन जीतना नहीं भूली है। पांच बार विश्वकप का ख़िताब अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया संभवतः एकमात्र टीम है जो भारत पर दवाब बना सकती है। ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की गलती बिलकुल भी नहीं करेगा।
🎙️ #TeamIndia Captain Rohit Sharma addressing the pre-match press conference ahead of the #CWC23 Final 🏟️#MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/7SgUX0ws9q
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।