नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आजकल इंग्लैंड के दौरे (England Tour) पर अपने एकमात्र टेस्ट मैच (Test Match) खेलने के लिए पहुंची हुई है। इस टेस्ट मैच को एक जुलाई से खेला जाएगा। दरअसल, पिछले साल 2021 में 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत इंग्लैंड के दौरे पर था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस सीरीज का अंतिम मैच नहीं हो पाया था। जिसके चलते इस साल 1 जुलाई से इस मैच को खेला जाना है। इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Team) के लिहाज से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के कप्तान रोहित शर्मा कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद आसार लगाए जा रहे थे कि वो 1 जुलाई तक फिट होकर मैदान पर दिखेंगे। लेकिन अब होने के आसार ना के बराबर नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह हो सकते हैं कप्तान
क्रिकेट के जानकार बता रहे हैं कि रोहित शर्मा 1 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे, तो इसके बाद सबसे बड़ा सवाल जो सामने आ रहा है, वो ये कि उनकी जगह टेस्ट मैच भारतीय टीम की तरफ से कौन कप्तानी करेगा? मिली जानकारी के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनकी जगह टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। फिलहाल रोहित शर्मा का टीम में ना होना भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
Rohit Sharma will miss the fifth test (against England) and Jasprit Bumrah will lead the Indian side. He has been informed about this in the team meeting: Sources
(File Pic) pic.twitter.com/AvJRstH6Lq
— ANI (@ANI) June 29, 2022
मयंक अग्रवाल हो सकते है टीम में शामिल
बता दें कि रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड दौरे के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल टेस्ट मैच में ओपन कर सकते हैं।