newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा, इस मामले में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Rohit Sharma: इसके अलावा उन्होंने इस मैच में अपनी एक कारनामे को भी अंजाम दिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार पूरे कर लिए हैं। इस कारनामे के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ऐसा करने वाले रोहित सातवें और  दुनिया के 28वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है।

नई दिल्ली। रोहित शर्मा के बल्ले से जब रनों की बरसात होती है, तो यह कहने में कोई दोमत नहीं है कि विरोधी टीम के बड़े-बड़े तुर्रम-खां उनके आगे घुटने टेकने में ही अपनी भलाई समझते हैं। कभी चौके तो कभी छक्कों से रोहित मैदान को गुंजयमान करने के साथ ही दर्शकों को भी उत्साहित कर देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यकायक रोहित शर्मा की बात क्यों की जा रही है। क्यों उनके नाम की भूमिकाएं बांधी जा रही है। आखिर माजरा क्या है। तो पूरा माजरा समझने से पहले आप यह जान लीजिए कि इन दिनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा है, जिसमें रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली है। अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्के भी लगाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने इस मैच में अपनी एक कारनामे को भी अंजाम दिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार पूरे कर लिए हैं। इस कारनामे के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ऐसा करने वाले रोहित सातवें और  दुनिया के 28वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है। रोहित के अलावा चतेश्वर पुजारा ने भी इतनी ही पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया था।

आपको बता दें कि रोहित अपना 49वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।  उन्होंने साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने टेस्ट में कई ब़ड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब ऐसे में आगामी दिनों में टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।