newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023, IND vs NZ semi-final: रोहित शर्मा की आतिशी पारी, स्थापित किया नया कीर्तिमान, ODI वर्ल्ड कप में बने सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

World Cup 2023, IND vs NZ semi-final: इस बीच पवेलियन लौटने के दौरान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को कुछ कहा भी था, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर उन्होंने कोहली को क्या कुछ कहा है? लेकिन जो भी कहा, उसे लेकर सोशल मी़डिया पर माहौल गुलजार हो चुका है।

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम न्यूजीलैंड को गेंदबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जुगलबंदी ने मैदान में कोहराम मचा दिया जिससे न्यूजीलैंड के खेमे में खलबली मच गई। रोहित ने अपने बल्ले से कभी चौके तो कभी छक्कों की बरसात करके विरोधी टीम न्यूजीलैंड को यह एहसास दिला ही दिया कि वो आज कुछ बड़ा कमाल करने जा रहे हैं और उन्होंने किया भी लेकिन अफसोस बड़ा शॉट लगाने की वजह से रोहित शर्मा केन विलयमसन को कैच दे बैठे, जिसकी वजह से वो हाफ सेंचुरी लगाने से भी चूक गए, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया।

इस बीच पवेलियन लौटने के दौरान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को कुछ कहा भी था, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर उन्होंने कोहली को क्या कुछ कहा है? लेकिन जो भी कहा, उसे लेकर सोशल मी़डिया पर माहौल गुलजार हो चुका है। इस बीच इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित किया है। बता दें कि रोहित शर्मा ओडीआई वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो चुके हैं। ध्यान दें, रोहित शर्मा ओडीआई वर्ल्ड कप में 50 छक्क जड़ चुके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने कुल 4 छक्के औक 4 चौके जड़े हैं, जिसके बाद उन्होंने यह आंकड़ा हासिल किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की खूशी की ठिकाना नहीं है।

उधर, रोहित की आतिशी पारी की टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी तारीफ की है। कुल मिलाकर अभी तक मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रमक मुद्रा में नजर आ रही है। बहरहाल, क्रिेकेट संभावनाओं पर आधारित खेल है। ऐसे में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।