newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आईपीएल फ्रेंचाइजी बेंगलोर ने जारी किया नया लोगो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया जिसके साथ टीम लीग के आगामी सीजन में उतरेगी, जो 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस नए लोगो में स्वर्ण के रंग में शेर को दर्शाया गया है।

बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया जिसके साथ टीम लीग के आगामी सीजन में उतरेगी, जो 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस नए लोगो में स्वर्ण के रंग में शेर को दर्शाया गया है।

Royal Challengers Bangalore

बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने इस लांच के मौके पर कहा, “नए ब्रांड को लाने के पीछे मकसद हमारे शेर को नया रूप देना है। इस लोगो में लगातार मनोरंजित करने और प्रशंसकों के लाथ जुड़ने रहने की प्रतिबद्धता है।”

sanjeev churiwala

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि इस विजन को दोबारा जीने और लागू करने तथा क्रिकेट के जुनून का जश्न मनाने के लिए नई पहचान की जरूरत थी।”

2008 से अभी तक खिताब से महरूम रहने वाली बेंगलोर ने बुधवार को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपना नाम और लोगो हटा लिया था, जिसके बाद कई तरह से सवाल उठने लगे थे।