
नई दिल्ली। आज IPL 2022 का 39वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (BLR vs RR) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पुणे में होना है। आईपीएल 2022 में दोनों ही टीमों के बीच 5 अप्रैल को मैच हुआ था जिसमें RCB ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। आईपीएल के 15वें सीजन में RCB की टीम 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल करने के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर है, वहीं RR 7 मुकाबलों में से 5 में जीत के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
RCB vs RR के बीच TATA IPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय
मैच की जानकारी
टीमें- RCB vs RR, IPL 2022, 39वां मैच
तारीख- 26 अप्रैल 2022
समय- 7.30 IST
जगह- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, पुणे
बीते दिन 25 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 रन से जीत दर्ज की। पंजाब ने 187 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक बचाव किया। पंजाब की यह चेन्नई के खिलाफ इस सीजन की दूसरी जीत और लगातार तीसरी जीत है।