newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sachin Tendulkar To Shoaib Akhtar: सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर के पोस्ट पर जवाब का लगाया जोरदार छक्का!, ऐसे उधेड़ दी पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज की बखिया

सचिन को क्रिकेट छोड़े हुए काफी वक्त हो चुका है। अब वो बैट लेकर पिच पर नहीं दिखते, लेकिन सचिन ने मास्टर ब्लास्टर की अपनी छवि को बदस्तूर कायम रखा है। सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर को सोशल मीडिया पर ऐसा धोया कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की बखिया उधेड़ दी।

अहमदाबाद। सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट खेलते थे, तो उनको मास्टर ब्लास्टर कहा जाता था। अपनी गेंदों से आग उगलने वाले दुनिया के तमाम बॉलर्स को सचिन ने अपने बैट से चौके और छक्के लगाकर न जाने कितनी बार परेशान किया। सचिन को क्रिकेट छोड़े हुए काफी वक्त हो चुका है। अब वो बैट लेकर पिच पर नहीं दिखते, लेकिन सचिन ने मास्टर ब्लास्टर की अपनी छवि को बदस्तूर कायम रखा है। सचिन तेंदुलकर की इसी मास्टर ब्लास्टर छवि का नजारा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में हुए मैच के बाद उस वक्त देखा, जब पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज के एक पोस्ट को सचिन ने सोशल मीडिया पर करारा शॉट मारकर बाउंड्री के पार भेज दिया।

sachin tendulkar

अब आपको पूरा माजरा बताते हैं। दरअसल, शोएब अख्तर ने पाकिस्तान और भारत के बीच मैच से ठीक एक दिन पहले ट्विटर यानी एक्स पर एक फोटो साझा की थी। ये फोटो 1999 में हुए एशियन टेस्ट चैंपियनशिप की थी। उस मैच में शोएब अख्तर ने 2 गेंद पर 2 विकेट लिए थे। इनमें से एक विकेट सचिन तेंदुलकर का भी था। पाकिस्तान ने ईडन गार्डन में हुए मैच को 46 रन से जीता था। शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के उस मैच में आउट होने के बाद की तस्वीर लगाकर पाकिस्तान की टीम के लिए लिखा था, ‘कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख।’

शोएब का ये पोस्ट सचिन तेंदुलकर ने भी देखा था। उन्होंने पूरे 24 घंटे तक शोएब अख्तर के पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जैसे ही अहमदाबाद में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, तो सचिन ने शोएब अख्तर के पोस्ट पर जबरदस्त कमेंट किया। उन्होंने शोएब अख्तर के पोस्ट पर लिखा ‘मेरे दोस्त, आपका सुझाव मानते हुए सब कुछ बिल्कुल ठंडा रखा।’ शोएब अख्तर को दिए इस जवाब के बाद सचिन तेंदुलकर ने तंज कसने के अंदाज में एक इमोजी भी लगाई।

अहमदाबाद के महामुकाबले में भारत से पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की। एक वक्त पाकिस्तान के 155 रन पर 2 विकेट थे, लेकिन इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाना शुरू कर दिया। नतीजे में पाकिस्तान की टीम 43वें ओवर में ही 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा के 86, श्रेयस अय्यर के 53 रन की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप क्रिकेट का अहम मैच जीत लिया और शोएब अख्तर का अपने देश को दिया गया सुझाव बाबर आजम के किसी काम नहीं आया।